सलमान के सामने आते ही बदली शार्क टैंक अशनीर ग्रोवर की 'टोन', एक्टर बोले- ये दोगलापन क्या है?
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 इस वीकेंड का वार में फिर से सलमान खान की धमाकेदार वापसी हो रही है। सलमान दो हफ्तों की कसर इस बार निकालते नजर आएंगे। वो घरवालों से उनके हर काम का हिसाब लेते दिखेंगे। वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जो बेहद ही धमाकेदार है। शायद पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा जब सलमान शो पर आए मेहमान को ही लताड़ लगाते नजर आएंगे। शो में इस बार शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर आएंगे, जिनकी टोन सलमान सुधारते दिखेंगे।
सलमान खान के निशाने पर आए अशनीर
बिग बॉस 18 के सामने आए प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर से पूछ रहे हैं, 'मैंने आपको मेरे बारे में कहते हुए सुना है कुछ कि हमने तो उसे इतने पैसों में साइन कर लिया, उतने पैसों में साइन कर लिया। आपने सारे फिगर भी गलत बताए थे, तो ये दोगलापन क्या है?' सलमान की बात सुनते ही अशनीर के चेहरे का रंग ही उड़ जाता है। वो बड़ी ही शालीनता से सलमान को जवाब देते हैं, 'आपको जब हमने हमारा ब्रैंड एंबेसडर बनाया था, वो हमारा सबसे स्मार्ट फैसला था।' अशनीर के बात करने के लहजे को देखकर सलमान कहते हैं, 'लेकिन जिस हिसाब से अब आप बात कर रहे हैं (इस टोन में) वो जो मैंने आपका वीडियो देखा है ये आपका एटीट्यूड वहां पर नहीं था।' सलमान का ये रूप देखकर शार्क भी हैरान हो गए थे।
शो में आने वाला है डबल मजा
वीकेंड का वार का बेहद खास होगा। इस बार सलमान खान के शो पर कई सेलिब्रिटीज आने वाले हैं। शो पर डॉली चायवाला, विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा, राशि खन्ना के साथ अशनीर ग्रोवर भी पहुंचेगे। यानी इस बार दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: जब लोग बोले कपिल का टाइम गया, हटाने के बारे में सोच रहे थे मेकर्स, तब सिद्धू ने दी थी यह सलाह
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश