शारदा सिन्हा का दुखभरा फेसबुक पोस्ट वायरल, पति के निधन के बाद लिखा था, मैं जल्दी आऊंगी

शारदा सिन्हा का दुखभरा फेसबुक पोस्ट वायरल, पति के निधन के बाद लिखा था, मैं जल्दी आऊंगी

1 month ago | 5 Views

शारदा सिन्हा के निधन के बाद उनका एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। यह पोस्ट इसी साल अक्टूबर का। इसे उन्होंने अपने पति बृजकिशोर सिन्हा के निधन के बाद लिखा था। शारदा सिन्हा पति के गुजरने के बाद महज डेढ़ महीने ही जीवित रहीं। कुछ वक्त से वह अपनी सूनी मांग और पति के न होने का गम सोशल मीडिया पर साझा कर रही थीं। वहीं इस वायरल पोस्ट में उन्होंने पति को याद करके लिखा था, मैं जल्द आऊंगी। लोग उनके निधन को इससे जोड़कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

पति के निधन के बाद टूट गई थीं शारदा

शारदा सिन्हा और उनके पति बृजकिशोर के बीच अटूट प्रेम था। इस बात का गवाह शारदा का फेसबुक भी है। दोनों ने साथ गृहस्थ जीवन के 54 साल बिताए। सितंबर 2024 में शारदा सिन्हा के पति का निधन हुआ। इसके बाद अक्तूबर में अपने जन्मदिन पर शारदा ने उनकी याद में एक पोस्ट लिखा था। इसमें शारदा ने लिखा था कि कैसे उनके जन्मदिन पर सुबह-सुबह उनके सिरहाने उनके पति गुलाब के फूल रख देते थे।

प्यार से जन्मदिन मनाते थे पति

शारदा ने पोस्ट में लिखा है कि कैसे वह फूल देने के बाद प्यारभरी शुभकामना, फिर चटपटा नाश्ता इन सबकी व्यवस्था करते थे। शारदा ने लिखा था, बिना सिन्हा साहब के ये दिन शूल सा गड़ता है मुझे। ये कौन सा तोहफा दे गए सिन्हा साहब ?!?

17 सितंबर को हुई थी आखिरी मुलाकात

इसके आगे उन्होंने लिखा था, उनसे अंतिम मुलाकात 17 सितंबर की शाम हुई, जब मैंने कहा था, 3 दिनों में मैं लौट कर आ जाऊंगी, आप अपना ध्यान रखिएगा । उन्होंने मुझे कहा, "... मैं बिल्कुल ठीक हूं , आप बस स्वस्थ रहिए.. और जल्दी लौट जाइयेगा "। हाथ जोड़ कर ढब ढबाती आंखें मुझे आखरी बार देख रही थीं ये कौन जानता था । आज का दिन बहुत भारी है।

लिखा था, जल्द आऊंगी

सिन्हा साहब की मौजूदगी का एहसास मुझे तो है ही , दोनो बच्चों वंदना और अंशुमन को तो ऐसा लगता है जैसे पिताजी कहीं गए हैं , थोड़ी देर से लौट आएंगे ।

ये चीरता सन्नाटा, ये शूल सी चुभन, हृदय जैसे फट कर बाहर आ जाएगा !

आखरी मुलाकात की एक तस्वीर बची है, सबके दर्शनार्थ यहां साझा कर रही हूं ।

पोती उनकी गोद में है, आंखे उनकी भरी भरी, मैं द्रवित सी, दिलासा देती साथ खड़ी हूं। मैं जल्द ही आऊंगी ... मैंने बस यही कहा था उनसे ......!

शारदा सिन्हा के इस पोस्ट पर कई लोगों ने लिखा है कि उन्होंने जो लिखा था वो सच हो गया। वह जल्द ही चली गईं सिन्हा साहब के पास।

ये भी पढ़ें: राधिका आप्टे और उनके पति नहीं चाहते थे बच्चा, कहा- मन करता था कि…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# शारदा सिन्हा     # बॉलीवुड    

trending

View More