अंबानी वेडिंग में शनाया कपूर का सिक्योरिटी से हुआ झगड़ा? ट्रोल बोले- शकल से नकचढ़ी लग रही है

अंबानी वेडिंग में शनाया कपूर का सिक्योरिटी से हुआ झगड़ा? ट्रोल बोले- शकल से नकचढ़ी लग रही है

5 months ago | 39 Views

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग सेलिब्रेशन के कई सजीले वीडियोज आप तक पहुंच चुके हैं। अब गॉसिप गलियारों में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संजय कपूर की बेटी शनाया वेन्यू में नाराज होती दिख रही हैं। क्लिप काफी छोटी है तो मामला समझ नहीं आ रहा। सोशल मीडिया यूज करने वाले कुछ लोग ने शनाया के लिप रीड करने की कोशिश की है। लोग गेस कर रहे हैं कि उनकी सिक्योरिटी से कुछ बहस हुई है जिसमें सामने से कोई सॉरी भी बोल रहा है। लोग शनाया को गुस्सा करते देख ट्रोलिंग भी कर रहे हैं।

सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ीं शनाया?

शादी में कितनी भी चुस्त व्यवस्था कर ली जाए, कोई ना कोई मेहमान ऐसा होता है जिसे गुस्सा आ ही जाता है। अब अंबानी वेडिंग से शनाया कपूर का वीडियो वायरल है। रेडिट पर पोस्ट करने वाले शख्स ने लिखा है, कोई यहां लिप रीड कर सकता है? मैं इतना समझ पाया, 'क्या सॉरी, ये बेहूदा है।' क्लिप में शनाया काफी गुस्से में दिख रही हैं। पोस्ट पर लोग कयास लगा रहे हैं कि सिक्योरिटी ने शनाया का बैग चेक करना चाहते थे। शनाया को यह बात पसंद नहीं आई।

लोगों ने शनाया को किया ट्रोल

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर लिा है, अरे भैया 2-4 गुलाब जामुन रख लिए तो इसमें प्रॉब्लम क्या है। एक ने लिखा है, 0% मूवी, 100 परसेंट एटिट्यूड। एक ने लिखा है, बहन तेरा तो करियर भी नहीं है, तुम्हें आभारी होना चाहिए कि मेहनती सिक्योरिटी गार्ड तुम्हें अटेंशन दे रहे हैं। किसी ने लिखा है, मैम आप अंबानी की बच्ची नहीं हैं जो आपके लिए नियम अलग होंगे। एक और कमेंट है, शनाया मैडम चिल करिए, अभी डेब्यू बाकी है। एक ने लिखा है, ईमानदारी से कहूं तो वह चेहरे से ही नकचढ़ी लग रही है।

 


ये भी पढ़ें: पहचान कौन? सीरियल की शुरुआत में इस एक्ट्रेस की फीस थी 5000 रुपये, शो के खत्म होते-होते हर दिन मिलने लगे 2.25 लाख रुपये

# Anant Ambani     # Radhika Merchant     # anantradhika     # Shanaya Kapoor    

trending

View More