शम्मी कपूर ने उड़ाई थी आशा पारेख से शादी की अफवाह, बोलीं- शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया था भद्दा बयान

शम्मी कपूर ने उड़ाई थी आशा पारेख से शादी की अफवाह, बोलीं- शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया था भद्दा बयान

5 months ago | 57 Views

अरबाज खान के शो द इन्विसिबल का दूसरा सीजन चल रहा है। इसमें वह बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों से बातचीत करते हैं। इस बार उनकी मेहमान आशा पारेख थीं। अरबाज ने टीजर शेयर किया है, इसमें वह उस दौर की कई अफवाहों और घटनाओं पर बात करती दिख रही हैं। आशा पारेख से अरबाज ने उनकी और शम्मी कपूर की शादी की अफवाह पर बात की। इस पर वह बोलती दिखीं, हां हम शादीशुदा हैं। हालांकि यह टीजर के लिए कट किया गया पार्ट हो सकता है।

शम्मी ने फैलाई अफवाह

इस बार अरबाज खान के शो पर आशा पारेख अपने जिंदगी के पन्नों को पलटती दिखेंगी। टीजर में अरबाज आशा से पूछते हैं कि उनकी शम्मी कपूर से शादी की भी अफवाह थी। इस पर आशा बोलती हैं, हां हम मैरीड थे। अरबाज पूछते हैं कि कुछ एक्ट्रेसस थीं जो कि ड्रिंक वगैरह लेती थीं। इसके बाद आशा पारेख का स्टेटमेंट दिखाया जाता है, आंखें इतनी लाल हो गई थीं कि मैंने अगले दिन शूट करने से मना कर दिया।

गुरुदत्त बोले, नहीं बनेगी हिरोइन

अरबाज पूछते हैं, ग्रेट गुरुदत्त साहब के साथ भी काम किया। एक इंसान के तौर पर वह कैसे थे। इस पर आशा पारेख बोलती हैं, उन्होंने मेरी मां को फोन किया और बोले कि मुझे नहीं लगता कि वह हिरोइन बन पाएगी।

शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर नाराज

अरबाज बोले, मुझे लगता है कि कुछ वक्त तक आपके और शत्रुजी के बीच भी अनबन रही थी। इस पर आशा बोलती हैं, नहीं। मैं जैसे करता हूं, वैसे होना चाहिए। उन्होंने प्रेस में कुछ ऐसे स्टेटमेंट दिए जो कि मेरे लिए नहीं बल्कि उनके लिए अपमानजनक थे।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3 : लवकेश कटारिया के दुश्मन अदनान शेख शो के लिए ले रहे हैं मोटी फीस, जानकर हो जाएंगे हैरान

#     

trending

View More