खतरों के खिलाड़ी की कंटेस्टेंट को डेट पर ले जाने के लिए बेकरार हुए शालीन भनोट, उधर दलजीत कौर ने कसा तंज
4 months ago | 32 Views
Khatron Ke Khiladi 14: शालीन भनोट इन दिनों रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आ रहे हैं। शालीन में शो में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ शालीन की एक्स वाइफ दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी के टूटने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसे में एक फैन ने दलजीत को उनके पहले पति शालीन के साथ फिर से पैचअप करने की सलाह दी थी। इस पर दलजीत ने उनके बिज होने को लेकर तंज कसते हुए जवाब दिया। इधर शालीन ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' की एक कंटेस्टेंट को उनके साथ डेट पर चलने के लिए पूछा। आइए जानते हैं कौन हैं वो?
शालीन इस कंटेस्टेंट को ले जाना चाहते हैं डेट पर
'खतरों के खिलाड़ी 14' में शालीन की लगभग हर किसी के साथ अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। लेकिन एक खास कंटेस्टेंट है जिसके साथ उनका रिश्ता कुछ ज्यादा हरी गहरा होता जा रहा है। हाल ही के एक एपिसोड में उन्होंने रोहित शेट्टी के सामने अपनी को-कंटेस्टेंट नियति फतनानी को डेट के लिए पूछा। दरअसल, एक टास्क के शुरू होने से पहले शालीन ने नियति फतनानी, अदिती शर्मा और कृष्णा श्रॉफ से पूछा कि उनके साथ कौन डेट पर जाना चाहेगा। इसके बाद वह सीधा नियति से डेट पर चलने के लिए कहते हैं। शालीन कहते हैं कि वो नियति के साथ डेट पर जाने के लिए तैयार हैं, अगर वह भी रेडी हैं तो।
कृष्णा संग हुआ शालीन का झगड़ा
'खतरों के खिलाड़ी 14' से आसिम रियाज और शिल्पा शिंदे के बाद अब जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ का सफर खत्म हो गया है। कृष्णा शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जाती थीं। ऐसे में उनका बाहर होना फैंस के लिए तगड़ा झटका है। जाने से पहले कृष्णा का शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया संग काफी बहस हुई, जो काफी सुर्खियों में रहा। शो में पहले ही आसिम रियाज का झगड़ा हर किसी को हैरान कर चुका है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'तारक मेहता' के इस फेमस स्टार को ऑफर हुआ सलमान खान का शो? नाम सुनकर हो जाएंगे खुश
#