शाकालाका बूम बूम वाले किंशुक वैद्य की हुई शादी, देखिए मंडप से गर्लफ्रेंड दीक्षा संग आईं तस्वीरें
1 month ago | 5 Views
टीवी सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' तो आपको याद ही होगा। वो जादुई पेंसिल जिससे कुछ भी ड्रॉ करने वह चीज सच में प्रकट हो जाती थी। 90 के दशक का वो सुपरहिट सीरियल बच्चों की पहली पसंद होता था। शो में एक्टर किंशुक वैद्य ने संजू का किरदार निभाया था। शो में लीड रोल प्ले कर चुके एक्टर किंशुक वैद्य अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। किंशुक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी की है और उनकी वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर वायरल हैं।
वेडिंग में ऐसा था कपल का लुक
कपल ने 22 नवंबर (शनिवार) को अलीबाग स्थित वेन्यू पर प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। इस इवेंट में परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। इस खास मौके पर किंशुक ने क्रीम और रेड कलर की शेरवानी और पगड़ी पहनी थी। वहीं दीक्षा ने इस खास मौके पर पारंपरिक महाराष्ट्रियन लुक वाली ऑरेन्ज और लाल रंग साड़ी की साड़ी पहनी थी। इस आउटफिट में दूल्हा दुल्हन कमाल लग रहे थे और उनकी जूलरी इस लुक को कॉम्पलिमेंट कर रही थी।
दोस्तों ने साझा की वेडिंग फोटोज
नवविवाहित जोड़े ने अभी तक अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट नहीं किए हैं। लेकिन उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनकी तस्वीरें साझा की हैं जो कि जमकर रीशेयर की जा रही हैं। शहीर शेख, हिबा नवाब, हिमांशु सोनी और सुमेध मुदगल्का ने तस्वीरें साझा की हैं। शहीर ने कपल की वेडिंग फोटोज पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "कपल को शादी की शुभकामनाएं।" दोनों की शादी की तस्वीरों पर फैंस का रिएक्शन भी काफी पॉजिटिव है और सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
मुकम्मल हुआ 9 साल पुराना प्यार
जहां कई फैंस ने कपल की तस्वीरों की तारीफ की है तो वहीं कुछ फॉलोअर्स कपल की साथ में कपल फोटोज मांग रहे हैं। बता दें कि किंशुक और दीक्षा साल 2015 में रिलेशनशिप में आए थे और इसी साल 23 अगस्त को दोनों ने सगाई कर ली थी। तभी से फैंस को दोनों की शादी की तस्वारों का इंतजार था। वायरल वीडियो में कपल को शादी की रस्में निभाते देखा जा सकता है। शहीर जहां ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं वहीं कमेंट सेक्शन में कुछ फैंस ने लिखा है कि ब्लैक के साथ शहीर का ऑब्सेशन खत्म नहीं होता है। वह ज्यादातर ब्लैक आउटफिट में ही नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें: सलमान-बिग बॉस की बातचीत का पुराना वीडियो वायरल, एक्टर के इस सवाल पर BB ने किया इग्नोर