
'किंग' की शूटिंग के दौरान जख्मी हुए शाहरुख? एयरपोर्ट पर कुर्ते के भीतर दिखा ब्लैक बैंडेज
19 days ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी हैं। बॉलीवुड के बादशाह की हाई ऑक्टेन एक्शन मूवी में शाहरुख खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। अनाउंसमेंट के वक्त से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है और अब खबर है की मूवी की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान चोटिल हो गए हैं। दरअसल शाहरुख खान हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आए जहां उनके फैंस काफी वक्त से उनका इंतजार कर रहे थे। एक इवेंट के सिलसिले में राजस्थान पहुंचे शाहरुख खान के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया।
कंधे पर ब्लैक टेप के साथ दिखे बादशाह
पापाराजी और फैंस की भीड़ के बीच से निकलते शाहरुख खान के कंधे पर एक ब्लैट टेप साफ नजर आ रहा था। किंग खान के कुर्ते के अंदर से झांकता यह टेप लोगों की जिज्ञासा बढ़ा रहा था। शाहरुख खान की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं तो लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद किंग खान फिल्म की शूटिंग के दौरान इंजर्ड हो गए हैं। हालांकि उन्होंने यह बैन्डेज किसी और वजह से तो नहीं लगाया था यह अभी साफ नहीं है, लेकिन अभी तक इसकी वजह शूटिंग के दौरान इंजरी ही मानी जा रही है।
शूटिंग के दौरान जख्मी हुए शाहरुख खान
अपनी फिल्मों के स्टंट करने के दौरान शाहरुख खान को पहले भी कई बार चोटें लग चुकी हैं। मांसपेशियों में खिंचाव या फिर किसी और तरह की इंजरी में इस तरह के टेप का इस्तेमाल डॉक्टर्स करते हैं। फिल्म 'किंग' का एक्शन सीक्वेंस शूट करना शाहरुख ने बीते दिनों ही शुरू किया है और अब इसी दौरान उनके कंधे पर यह टेप नजर आना इसी और इशारा कर रहा है कि शाहरुख को यह चोट शूटिंग के दौरान लगी है। किंग को इस साल रिलीज होने जा रही शाहरुख खान की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है।
किंग की रिलीज का फैंस को है इंतजार
लंबे वक्त तक सिनेमा जगत से दूर रहने के बाद शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक 3 ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं और फिर अचानक से शांत हो गए। अब उनकी अगली फिल्म 'किंग' होगी जिसमें वह फिर एक बार जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। जनवरी में एक इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने कहा, "मैं बस फिल्म की शूटिंग ही कर रहा हूं और इसमें कुछ महीने का वक्त और लगेगा। मेरे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बहुत स्ट्रिक्ट इंसान हैं।"
ये भी पढ़ें: साउथ के सुपरस्टार विजय ने रखा रोजा! टोपी पहनकर मुस्लिम भाइयों संग पढ़ी नमाज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!