'बेबी जॉन' के ट्रेलर पर शाहरुख खान का रिएक्शन, सुनिए वरुण धवन की तारीफ में क्या बोले
8 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में वरुण धवन काफी ब्रूटल अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में एक्शन भी होगा और इमोशन्स भी। ट्रेलर की रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इसी बीच यह खबर आई कि सलमान खान भी इस मूवी में कैमियो रोल करते नजर आएंगे। इस बात ने फैंस का एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दिया। अब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
शाहरुख ने की वरुण धवन की तारीफ
शाहरुख खान ने एक X पोस्ट में लिखा, "क्या कमाल का ट्रेलर है। बढ़िया काम किया है। इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कलीस सर। आपकी बेबी जॉन काफी हद तक आपकी ही तरह है। एनर्जेटिक और फुल ऑफ एक्शन। आगे बढ़िए और एक प्रोड्यूसर के तौर पर यह बाजी जीत लीजिए।" शाहरुख खान ने अपनी X पोस्ट में वरुण धवन की भी तारीफ की है और उनके प्रति प्यार जाहिर किया है। शाहरुख खान ने लिखा, “लव यू वरुण धवन तुम्हें इस तरह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है, हालांकि जैकी श्रॉफ तो डेडली जग्गू दादा ही लग रहे हैं।”
शाहरुख-एटली के कमबैक का इंतजार
इसके अलावा शाहरुख खान ने कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी को ऑल द बेस्ट कहा है। शाहरुख खान ने इस फिल्म को एक कम्पलीट पैकेज बताया है और पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। मालूम हो कि एटली की लिखी और प्रोड्यूस की इस फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है लेकिन खास बात यह है कि शाहरुख खान की पिछली ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म जवान का डायरेक्शन भी एटली ने ही किया था। शाहरुख खान को एटली ने ही अपनी फिल्म जवान के जरिए साउथ में लॉन्च किया और अब फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़ी है...दिलजीत दोसांझ ने बजरंग दल के विरोध के बीच दिया करारा जवाब
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बेबीजॉन # वरुणधवन # शाहरुखखान