'लव एंड वॉर' में होगा शाहरुख खान का भी रोल! संजय लीला भंसाली पहली बार लाएंगे यह कॉम्बिनेशन

'लव एंड वॉर' में होगा शाहरुख खान का भी रोल! संजय लीला भंसाली पहली बार लाएंगे यह कॉम्बिनेशन

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने लंबे वक्त तक खामोश रहने के बाद बैक टू बैक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। लेकिन अब उनके चाहने वालों को थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि किंग खान की अगली फिल्म 'KING' के साल 2026 के मिड में रिलीज होने की बात कही जा रही है। इस बीच फैंस को शाहरुख खान के कुछ प्रोजेक्ट जरूर मिलेंगे, लेकिन उनमें वो लीड रोल में नहीं होंगे। जल्द ही रिलीज होने जा रही डिज्नी की फिल्म 'मुफासा' में शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है। इसके अलावा खबर है कि संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो हो सकता है।

शाहरुख खान देंगे फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान हाल ही में संजय लीला भंसाली से उनकी अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' के सिलसिले में मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान का एक स्पेशल रोल हो सकता है। अगर चीजें अपनी जगह ठीक रहती हैं तो शाहरुख खान यह सीन जनवरी 2025 में शूट करेंगे। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है और इसकी स्टार कास्ट काफी ह्यूज रहने वाली है। अब शाहरुख खान का भी नाम इससे जुड़ गया है।

पहली बार भंसाली के साथ होंगे रणबीर-आलिया

बता दें कि 'लव एंड वॉर' में दर्शकों को रोमांस के साथ-साथ एक्शन और थ्रिलर भी जमकर देखने मिलेगा। फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे जिन्होंने शूटिंग शुरू भी कर दी है। वहीं कुछ वक्त के अंतराल पर आलिया भट्ट उन्हें जॉइन करेंगी। विकी कौशल भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि संजय लीला भंसाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के साथ काम कर चुके हैं और रणबीर कपूर के साथ उन्होंने 'सांवरिया' फिल्म बनाई थी। पहली बार वो दोनों को साथ लेकर आ रहे हैं।

चर्चा में रही थी संजय लीला भंसाली की सीरीज

फिल्म सिनेमाघरों में साल 2026 तक रिलीज हो सकती है। विकी कौशल पहली बार स्टार डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ इस फिल्म में काम करेंगे। भंसाली की पिछले प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए हीरामंडी वेब सीरीज बनाई थी जो कि काफी चर्चा में रही थी।

ये भी पढ़ें: BOC 22: रुकने का नाम नहीं ले रही 'मंजुलिका', सिंघम का हुआ ये हाल, जानें दोनों का टोटल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# शाहरुख खान     # आमिर खान     # सलमान खान    

trending

View More