अर्चना पूरन सिंह को वैन में सुलाने पर शाहरुख खान को यश जौहर से पड़ी थी डांट, सुनाया किस्सा

अर्चना पूरन सिंह को वैन में सुलाने पर शाहरुख खान को यश जौहर से पड़ी थी डांट, सुनाया किस्सा

3 months ago | 26 Views

अर्चना पूरन सिंह शाहरुख खान के साथ आइकॉनिक फिल्म कुछ कुछ होता है में काम कर चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान की तारीफ की और बताया कि कैसे वह उनकी वैन में सो गई थीं। इसके बाद यश जौहर से शाहरुख की डांट पड़ी थीं। अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि

अर्चना ने याद किया शूटिंग का वक्त

बॉलीवुड बबल से बातचीत में अर्चना पूरन सिंह बोलीं, 'कुछ कुछ होता है की बात है, गाना था कोई मिल गया। तब हम महबूब स्टूडियो में शूट कर रहे थे। मुझे याद है, गाने की शूटिंग करते वक्त मेकअप रूम काफी दूर थे। शाहरुख खान के पास एक वैन थी और काजोल के पास नहीं थी। मेकअप रूम दूर था और मैंने हील्स पहनी थीं। डांस करने के बाद चलकर जाना मुश्किल था तो मैं बैठना चाहती थी। तो शाहरुख ने मुझे वैन में बैठने के लिए बोल दिया।'

वैन में सो गईं अर्चना पूरन सिंह

अर्चना आगे बताती हैं, 'लंबा गैप था और मैं वैन में सो गई। तो शाहरुख जरूर वहां आए होंगे और उन्होंने सोचा कि सोने देते हैं। मैं तुरंत सो गई लेकिन सुनाई दिया कि शाहरुख को फोन आया और वह फुसफुसाकर बात कर रहे थे कि मैं सुन न लूं। उन्होंने ऐसा इसलिए किया कि मेरी नींद खराब न हो। बहुत अच्छी बात थी कि अपने को-स्टार के लिए वह अपनी वैन छोड़ गए।'

शाहरुख ने खिलाई मिठाई

हालांकि इस वजह से शाहरुख की यश जौहर से डांट पड़ी थी। अर्चना ने बताया, 'फिल्म के प्रोड्यूसर यश जौहर नाराज होने लगे, बोले तुम वैन से बाहर क्यों हो अंदर जाओ। अर्चना ने बताया कि यश जौहर ने गुस्से में शाहरुख से पूछा कि वैन में कौन सो रहा है तो उन्होंने बताया कि अर्चनाजी। अर्चना बोलीं कि वह जागीं तो उन्होंने शाहरुख ने स्पॉटबॉय को वहां से भगाकर चुपचाप अर्चना को मिठाई खिलाई थी।

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ की मर्जी के बिना हर सुबह कुछ ऐसा करती हैं पत्नी अदिति राव हैदरी, बोले- मैं आंसू के साथ उठता हूं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More