शाहरुख खान ने इवेंट में करण जौहर को किया ट्रोल, कहा- फिल्म तो बना भाई तू, कितना होस्टिंग करेगा

शाहरुख खान ने इवेंट में करण जौहर को किया ट्रोल, कहा- फिल्म तो बना भाई तू, कितना होस्टिंग करेगा

3 months ago | 28 Views

शाहरुख खान और करण जौहर बीती शाम आईफा अवॉर्ड्स 2024 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए। इस दौरान दोनों ने साथ में काफी मस्ती की और एक-दूसरे की टांग भी खींची। शाहरुख ने तो करण की होस्टिंग का मजाक भी बनाया। उन्होंने करण से पूछा कि क्या वह होस्टिंग ही करते रहेंगे या फिर फिल्म भी बनाएंगे। जानें इस पर करण ने क्या जवाब दिया।

शाहरुख ने किया ट्रोल

दरअसल, शाहरुख ने बताया कि करण फिजिकली अवेलेबल नहीं थे रिहर्सल के लिए और जूम पर सब प्लान हुआ। करण ने मुझे कहा कि वह होस्टिंग के लिए रिहर्सल नहीं कर पाएंगे। वह जूम पर करेंगे। उन्होंने कहा कि भाई मैं जूम पर कर लूंगा, मैं इतना जल्दी करता हूं। मैं तो इतना होस्टिंग करता हूं न। चैट शो भी होस्ट करता है, फिल्म शो भी होस्ट करता है। पिक्चर भी तो बना मेरे भाई तू। कितना होस्ट करेगा तू।

करण क्या बोले

शाहरुख की बात सुनकर ना सिर्फ करण बल्कि सभी हंसने लगते हैं। करण ने फिर कहा कि सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी ऐसा ही कहा। मुझे लगता है यह काफी गलत लग रहा है सभी फिल्ममेकर के लेवल पर। मुझे अब और फिल्में बनानी चाहिए।

कौन करेगा इस बार आईफा में परफॉर्म

शाहरुख ने इस दौरान यह भी बताया कि वह काफी समय से इस अवॉर्ड सेरेमनी को मिस कर रहे हैं, लेकिन इसके पीछे वजह उनके वर्क कमिटमेंट्स हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार शाहिद कपूर, जाह्नवी कपूर, कृति सेनन और विकी कौशल परफॉर्म करेंगे।

शाहरुख की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट फिल्म डंकी में नजर आए थे जो पिछले साल रिलीज हुई थी। अब वह फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ सुहाना खान भी होंगी।

ये भी पढ़ें: आसिम रियाज का डराने वाला ट्वीट नियति फतनानी की तरफ इशारा? लिखा- कुछ लोगों को चेहरे पर…

#     

trending

View More