शाहरुख खान बोले- मजाक करने में लगता है डर, वक्त ठीक नहीं है, लोग सेंसिटिव हो गए हैं, कोई न कोई…

शाहरुख खान बोले- मजाक करने में लगता है डर, वक्त ठीक नहीं है, लोग सेंसिटिव हो गए हैं, कोई न कोई…

4 days ago | 5 Views

शाहरुख खान अपने अपनी हाजिर जवाबी और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि अब उन्हें लगता है कि आजकल हंसी-मजाक न करना ही बेहतर है। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी टीम लगातार टोकती रहती है कि मजाक न करें क्योंकि लोगों को ये समझ नहीं आता है। शाहरुख ने बताय कि अब वह खुद पर कंट्रोल करते रहते हैं।

ठीक समय नहीं है

शाहरुख खान लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में थे। यहां उन्होंने लोकार्नो मीट्स पॉडकास्ट में भी समय दिया। शाहरुख खान ने बताया कि वह कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं लेकिन उनके सेंस ऑफ ह्यूमर को लोग गलत तरीके से ले लेते हैं। वह बोले, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मुझमें सेंस ऑफ ह्यूमर जन्मजात है। मैं लोगों को हंसा सकता हूं लेकिन यह समय ठीक नहीं चल रहा। इसलिए मैं खुद को कंट्रोल करने की कोशिश करता हूं। मेरी टीम हमेशा बोलती रहती है, लोग आपका मजाक नहीं समझ पाते।'

आसान नहीं कॉमेडी

शाहरुख बोले, 'अब लोग सेंसिटिव हो गए हैं। आप कुछ बोलेंगे और कोई न कोई परेशान हो जाएगा। बेहतर है कि सेंस ऑफ ह्यूमर न हो।' शाहरुख ने बताया कि रोमांस, एक्शन के बाद वह कॉमेडी और हॉरर भी करना चाहते हैं। शाहरख बोले, 'एक एक्टर के तौर पर मुझे लगता है कि कॉमेडी बहुत कठिन है। मुझे लगता है कि यह बहुत सीरियस काम है। यह बहुत कठिन भी है। इसमें ज्यादातर एक्टर्स फेल हो जाते हैं। इसमें मैं भी फेल हुआ हूं।'

ये भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव ने सलमान खान को मिल रही धमकियों पर कहा, वह अपनी समस्याएं खुद सुलझाना जानते हैं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More