आईफा अवॉर्ड्स प्री-इवेंट के दौरान शाह रुख खान ने खींची करण की टांग
3 months ago | 33 Views
सुपरस्टार शाह रुख खान अपने निराले अंदाज के लिए काफी फेमस हैं। बड़े पर्दे पर इंटेंस लुक से दर्शकों का दिल जीतने वाले किंग खानअसल जिंदगी में थोड़े मजाकिया किस्म के इंसान हैं। कुछ ऐसा ही अंदाज उन्होंने देर रात मुंबई में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स प्री-इवेंट के दौरान दिखाया है। जब उन्होंने अपने दोस्त और बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर का मजाक उड़ाया है।
आईफा अवॉर्ड्स को मद्देनजर रखते हुए मायानगरी में एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया। जिसमें शाह रुख खान, करण जौहर, राणादग्गुबाती, अभिषेक बनर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कलाकारों ने शिरकत की। इस दौरान शाह रुख ने करण को मजाकिया अंदाजा मेंकाफी तंग किया है। कभी उन्होंने अनोखे अंदाज में करण के पैर छुए तो कभी होस्टिंग को लेकर ताना मारा।
शाहरुख़ खान ने मजाक करते हुए करण जोहर को बोलै, "कभी फैशन शो होस्ट करता है, कभी अपना खुद का शो होस्ट करता है औरकितना होस्ट करेगा मेरे भाई। थोड़ा फिल्ममेकिंग पर भी ध्यान दे ले पिक्चरें बगैरा बना ले।"
पठान, जवान और डंकी जैसी सफल फिल्म देने के बाद शाह रुख खान आने वाले समय में फिल्म किंग में नजर आएंगे। खास बात ये है किइस फिल्म में उनके साथ बेटी सुहाना खान भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। माना जा रहा है कि सुपरस्टार ये मूवी अगले सालसिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: पति की मौत से मलाइका अरोड़ा की मां का बुरा हाल, परिवार संग अंतिम संस्कार के लिए हुईं रवाना
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ShahRukhKhan # KaranJohar # IIFAAwards