शाहरुख खान ने हाथ पकड़ा और किया किस, सिद्धांत ने बताया एक्टर के साथ पहली मुलाकात का किस्सा
2 months ago | 25 Views
सिद्धांत चतुर्वेदी की हाल ही में फिल्म युध्रा रिलीज हुई है जो एक एक्शन फिल्म है। सिद्धांत इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि जब वह शाहरुख खान से मिले तो वह काफी सरप्राइज हो गए थे। शाहरुख ने उनके हाथों में किस कर दिया था और उस मोमेंट वह बस हैरान थे। सिद्धांत ने आगे सलमान खान के साथ अपनी मीटिंग के बारे में भी बताया।
शाहरुख के साथ मुलाकात
सिद्धांत ने पहले शाहरुख के बारे में कहा, ‘फिल्म गली बॉय की सक्सेस के बाद मैं डायरेक्टर जोया अख्तर के घर पार्टी के लिए गया था। वहीं किसी ने मेरा हाथ पकड़ा और जैसे ही मैं मुड़ा मेरे हाथों में किसी ने किस किया और कहा कि तुमने बहुत अच्छा काम किया है। वो इंसान थे शाहरुख खान और मैं बस हैरान था। पहली बार मैं उन्हें सामने से मिल रहा था।’
दोस्तों के साथ सिद्धांत को बुलाया था मन्नत
सिद्धांत ने एक और एक्सपीरियंस बताया जहां एक रेस्टोरेंट में उन्हें शाहरुख मिल गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने दोस्तों के साथ गया था और शाहरुख वहां अपने दोस्तों के साथ। शाहरुख फिर मुझसे बात करने आए कि मैं यहां क्या कर रहा हूं। मैंने कहा कुछ नहीं तो उन्होंने मुझे अपने घर मन्नत बुलाया। मैंने कहा कि मैं अपने दोस्तों के साथ हूं तो उन्होंने मेरे दोस्तों को भी बुला लिया। उन्होंने कहा था वो लौंडे हैं तो हम भी जवान हैं।’
सलमान के साथ मीटिंग का एक्सपीरियंस
सिद्धांत ने सलमान के साथ अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया जब वह बंटी और बबली 2 के प्रमोशन के लिए बिग बॉस गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं स्टेज पर गया और रोने लगा क्योंकि मेरे स्टेज पर जाने से पहले सलमान ने मेरे बारे में कहा था कि उन्होंने काफी अच्छा काम किया था और मेरी बहुत तारीफ की थी। उन्होंने मुझे डायरेक्टली भी कहा कि तुमने अच्छा काम किया है। उन्होंने रानी मुखर्जी से कहा था कि ये काफी आगे जाएगा। तो उनकी ये बात मेरे दिल में बस गई।’
सिद्धांत ने यह भी कहा कि जब उन्हें अमिताभ बच्चन का लेटर आया था गली बॉय के बाद तो वो भी उनके लिए काफी स्पेशल था।
वैसे सिद्धांत अब फिल्म आशिकी 3 में भी नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी होंगी।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने इंटरव्यू में की थी अनुष्का शर्मा की जमकर तारीफ, कहा था- जब मैं अच्छा नहीं खेलता हूं तब…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !