शाहरुख खान की आंखों में हुई दिक्कत, ट्रीटमेंट के लिए अब जाएंगे अमेरिका : रिपोर्ट
4 months ago | 39 Views
शाहरुख खान को लेकर हाल ही में एक ऐसी खबर आई है जिससे उनके फैंस थोड़ा परेशान हो सकते हैं। खबर आ रही है कि किंग खान को अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए यूएसए जाना पड़ रहा है मंगलवार को। वैसे बता दें कि ज्यादा घबराने की बात नहीं है, उन्हें आंखों के ट्रीटमेंट के लिए जाना पड़ रहा है। शाहरुख पहले मुंबई के एक अस्पताल से ही अपना इलाज करवा रहे थे, लेकिन चीजें ठीक नहीं हुई।
मुंबई में नहीं हुआ ट्रीटमेंट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख सोमवार को यानी कि 29 जुलाई को आंखों के ट्रीटमेंट के लिए मुंबई के अस्पताल गए। लेकिन ट्रीटमेंट प्लान के अकॉर्डिंग हुआ नहीं इसलिए अब वह यूएसए जाएंगे।
ब्रेक पर थे शाहरुख
इससे पहले मई में स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए शाहरुख ने कहा था कि वह साल 2024 में फिल्मों के सेट पर वापस जाने के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्होंने अपना शेड्यूल प्लान कर लिया है। दरअसल, शाहरुख ने छोटा ब्रेक लिया था क्योंकि पिछले साल उनकी 3 फिल्म रिलीज हुई थी। लास्ट फिल्म दिसंबर में डंकी रिलीज हुई थी। उससे पहले वह जवान और पठान फिल्म कर चुके थे।
उन्होंने कहा था, 'मुझे लगा मैं थोड़ा रेस्ट कर सकता हूं। 3 फिल्में कर चुका हूं और उसमें काफी फिजिकल काम था को मैं थोड़ा रेस्ट करूंगा। मैंने टीम को कहा था कि मैं मैच देखने आऊंगा और अच्छी बात यह है कि अगस्त में मेरी शूटिंग शुरू है या जुलाई।'
किंग में आएंगे नजर
शाहरुख अब फिल्म किंग में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ बेटी सुहाना खान भी होंगी। पहली बार दोनों पापा-बेटी साथ में काम करने वाले हैं और फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 3 : मुनव्वर फारूकी ने कृतिका मलिक के टाइट कपड़ों और जिम वियर पर किया कमेंट-आपके वीडियो देखे हैं और...
#