शाहरुख खान ने अर्जुन रामपाल को कर लिया था बाथरूम में बंद, ऐसे हुई 'ओम शांति ओम' के विलेन की कास्टिंग

शाहरुख खान ने अर्जुन रामपाल को कर लिया था बाथरूम में बंद, ऐसे हुई 'ओम शांति ओम' के विलेन की कास्टिंग

4 months ago | 37 Views

बॉलीवुड फिल्मों की कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिनके किरदारों के लिए एक्टर्स का मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक कहानी थी साल 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' की। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए उन्हें एक ऐसा हीरो चाहिए था जो विलेन का किरदार निभा सके। बहुत तलाश करने पर भी उन्हें इस रोल के लिए हीरो नहीं मिला। सिर्फ 6 दिन के बाद शूटिंग शुरू होनी थी लेकिन कोई एक्टर मुकेश का किरदार करने को राजी नहीं हो रहा था। फिर शाहरुख खान ने अपने घर पर आयोजित हो रही एक पार्टी में अर्जुन रामपाल को यह रोल समझाया, लेकिन यह किस्सा इतना मजेदार था कि हमेशा के लिए यादगार हो गया।

फराह खान के लिए मजबूरी बन गई थी यह कास्टिंग

फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि हमने मुकेश के किरदार के लिए अर्जुन रामपाल की कास्टिंग शूटिंग से चार दिन पहले की थी। फराह खान ने बताया कि अर्जुन रामपाल को लेना हमारी मजबूरी भी बन गई थी। फराह खान ने बताया, "मुझे और शाहरुख खान, दोनों को ऐसा लगा कि जिस शख्स के साथ शांति प्रिया प्यार में पड़ जाए वो शख्स दिखने में बहुत हैंडसम होना चाहिए। ऐसा नहीं कर सकते कि वो प्रकाश राज जैसा दिखता हो। हीरो को दिखने में हीरो जैसा होना चाहिए।" इस रोल के लिए विवेक ओबेरॉय को भी अप्रोच किया गया था।

शाहरुख ने अर्जुन को बाथरूम में बंद कर लिया था

विवेक और उन जैसे तमाम एक्टर्स का इनकार फराह खान और शाहरुख खान के लिए टेंशन बन गया था। फराह खान ने बताया कि जब आखिरी हीरो ने भी हमें मना कर दिया तो... 6 जनवरी को हमें उस हीरो के साथ वाले सीन की शूटिंग शुरू करनी थी। सेट लग गया था और सब कुछ तैयार था। फिर 31 दिसंबर की रात को शाहरुख खान के घर पर पार्टी थी और हम सोच रहे थे कि इस रोल को करने के लिए हमारे पास कोई नहीं है। हमने वहां अर्जुन रामपाल को देखा और धर लिया। शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल बाथरूम में थे।

आखिरी मौके पर हुई थी अर्जुन रामपाल की कास्टिंग

फराह खान ने बताया कि शाहरुख खान ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था और वहीं पर अर्जुन रामपाल को पूरी स्क्रिप्ट सुनाई। फराह खान ने बताया कि इसके बाद भी अर्जुन रामपाल ने इस रोल के लिए ना बोल दिया था और कहा कि यह बहुत बुरा विलेन है और यह तो लड़की को जिंदा जला दे रहा है। फराह खान ने बताया कि इसके बाद शाहरुख खान ने फराह को फिर से कॉल किया और समझाया। फराह खान ने कहा कि फिर जब शूटिंग में सिर्फ 2 दिन बाकी रह थे तब वो तय कर चुकी थीं कि अब अर्जुन रामपाल को रखना ही नहीं है। तब शाहरुख खान सटे पर अर्जुन रामपाल को साथ लेकर पहुंचे और उन्होंने अर्जुन के चेहरे पर मूछें लगाई हुई थीं। तब फराह खान को लगा कि वो काफी हद तक विनोद खन्ना जैसे लग रहे थे। तब जाकर फराह खान ने उन्हें फाइनल कर दिया।

ये भी पढ़ें: अनुपमा की बहू डिंपल ने दिखाया बोल्ड अंदाज, वायरल हो गया पोस्ट पर ससुर जी का कमेंट

# ShahRukhKhan     # ArjunRampal    

trending

View More