शाहरुख खान को लगता था गौरी कभी नहीं बनेगी अच्छी मां, कहा था- वह कभी बच्चों के साथ...

शाहरुख खान को लगता था गौरी कभी नहीं बनेगी अच्छी मां, कहा था- वह कभी बच्चों के साथ...

1 month ago | 5 Views

शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों की शादी को 33 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी दोनों एक न्यू कपल की तरह एक-दूसरे को प्यार करते हैं। शाहरुख और गौरी के 3 बच्चे हैं आर्यन, सुहाना और अबराम। दोनों अपने तीनों बच्चे से प्यार करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख को एक वक्त ऐसा लगा था कि गौरी कभी अच्छी मां बनेंगी।

क्यों गौरी के बारे में ऐसा सोचते थे शाहरुख

शाहरुख ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कहा था, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि गौरी अच्छी मां होगी। वह दरअसल, कभी बच्चों के साथ ज्यादा नहीं रही हैं। वह कुची-कुची टाइप नहीं है। आपने आम तौर पर देखा होगा कि लड़कियों को काफी बच्चे पसंद होते हैं। लेकिन गौरी के साथ ऐसा नहीं था। लेकिन मैं काफी सरप्राइज था देखकर कि वह काफी अच्छी मां हैं। वह ऐसी मां हैं जो हर पिता चाहेगा अपनी मां के लिए।'

बता दें कि शाहरुख और गौरी पहली बार 1997 में पैरेंट्स बने थे जब उनके बेटे आर्यन का जन्म हुआ था। शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं गौरी के साथ ऑप्रेशन थिएटर में था क्योंकि सर्जरी से डिलीवरी होने वाली थी। मुझे लगा था गौरी मर जाएगी। बच्चे के बारे में तो उस वक्त मैंने सोचा ही नहीं। वह बहुत कांप रही थी।'

क्यों रखा बेटे का नाम आर्यन

शाहरुख ने यह भी बताया था कि क्यों उन्होंने अपने बेटे का नाम आर्यन रखा था। उन्होंने कहा था, 'मुझे लगा जब वह किसी लड़की को कहेगा कि मेरा नाम आर्यन है, आर्यन खान तो वह उससे काफी इम्प्रेस होगी।'

उन्होंने यह भी बताया था कि उन्होंने कभी डायपर नहीं बदले हैं और 6 महीने तक आर्यन, शाहरुख और गौरी का मिक्स लगते थे। बता दें कि आर्यन अब बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। उनका शो स्टारडम रिलीज होने वाला है जिसे वह डायरेक्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: निम्रत कौर के मेजर पिता का किडनैप कर आतंकियों ने कर दी थी हत्या, 30 साल बाद बना मेमोरियल, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# शाहरुख खान     # बॉलीवुड    

trending

View More