
IPL में राष्ट्रगान के दौरान शाहरुख खान ने किया कुछ ऐसा, अब वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
6 days ago | 5 Views
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का शनिवार से आगाज हो गया है। आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगा। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भव्य उद्घाटन के साथ हुई। इस दौरान कई फिल्मी सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया, लेकिन सबसे ज्यादा शाहरुख खान को पसंद किया जा रहा है। उनकी होस्टिंग ही नहीं, जिस तरह से वो खिलाड़ियों संग उनके फनी मोमेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अब किंग खान का एक वीडियो सामने आया है, जो राष्ट्रगान के दौरान का है।
राष्ट्रगान गाते हुए शाहरुख का वीडियो वायरल
शाहरुख खान के एक फैन ने एक्स हैंडल पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं। ये वीडियो सितारों से सजी शाम से राष्ट्रगान के दौरान की हैं, जो अब खूब वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में जैसे ही राष्ट्रगान बजना शुरू होता है शाहरुख सबसे पहले अपना चश्मा उतार देते हैं और फिर गाना शुरू करते हैं। इस दौरान वो आंखे बंद कर गंभीरता के साथ राष्ट्रगान गाते दिख रहे हैं। उनका इस तरह से राष्ट्रगान गाते हुए वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
किंग खान ने अपने स्टाइल से जीता दिल
आईपीएल के दौरान शाहरुख खान ने अपने स्टाइल से हर किसी का दिल जीता है। इवेंट में एक्टर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। उन्होंने काले रंग की पैंट, बटनों से खुली काली शर्ट और ब्लैक जैकेट कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने सिल्वर बकल वाली बेल्ट, सनग्लास और जूतों कैरी किए, जिसमें वो काफी डैशिंग लग रहे थे। बता दें कि श्रेया घोषाल ने ओपनिंग सेरेमनी में गाना गाया, उसके बाद दिशा पाटनी और करण औजला ने भी परफॉर्म किया।
ये भी पढ़ें: अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने लिया लिव इन में रहने का फैसला, कहा- पहला स्टेप है अब आगे…