शाहरुख खान ने सास के साथ लगाए जोरदार ठुमके, 'झूमे जो पठान' पर किया धमाकेदार डांस, देखें वीडियो
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिन शाहरुख दुबई में थे। वह अपने बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड Dyavol X के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए थे। उन्होंने इस दौरान दुबई की जनता के सामने अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर जोरदार डांस किया। अपने सिग्नेचर पोज से लोगों को दीवाना बनाया। इतना ही नहीं, अपनी सास सविता छिब्बर के साथ ठुमके भी लगाए।
शर्माती नजर आईं शाहरुख की सास
सामने आए वीडियो में शाहरुख अपनी सास का हाथ थामे डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं गौरी खान की मां सविता शर्माती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान शाहरुख और सविता के आस-पास भारी तादात में सुरक्षाकर्मी खड़े नजर आ रहे हैं। बता दें, न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी खान अपने किसी काम की वजह से अपने बेटे आर्यन खान का इवेंट अटेंड नहीं कर पाईं।
क्या बोल रही पब्लिक?
सास संग शाहरुख की बॉन्डिंग देख फैंस खुश हो गए हैं। वे शाहरुख और सविता का वीडियो शेयर कर एक्टर को बेस्ट दामाद बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग शाहरुख को फैमिली मैन कह रहे हैं। यहां देखिए शाहरुख और सविता का डांस वाला वीडियो।
शाहरुख का सिग्नेचर पोज
इस वीडियो के अलावा, दो और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में शाहरुख अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में वह अपना सिग्नेचर पोज करते नजर आ रहे हैं। यहां देखिए शाहरुख के अन्य वायरल वीडियोज।
ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर 3 पेग के बाद नाम भूल जाते थे, निखिल आडवाणी ने बताया पटियाला हाउस शूट का किस्सा