शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए तोड़ी थी नो किसिंग पॉलिसी, मचा था बवाल, एक्ट्रेस ने कहा था- वो लकी हैं
3 months ago | 19 Views
शाहरुख खान ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में साफ-साफ शब्दों में ये लिखा रखा है कि वह ऑन-स्क्रीन किस नहीं करेंगे, लेकिन साल 2012 में उन्होंने अपना ये रूल तोड़ दिया था। क्यों? दिवंगत फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा की वजह से। दरअसल, यश चोपड़ा ने शाहरुख खान को समझाया था कि फिल्म के लिए ये सीन जरूरी है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस सीन के लिए शाहरुख को एक्स्ट्रा पैसे भी दिए थे। ऐसे में शाहरुख, यश को मना नहीं कर पाए और उन्होंने अपना सालों पुराना रूल तोड़ दिया।
फिल्म का नाम
इस फिल्म का नाम ‘जब तक है जान’ है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने कटरीना कैफ के साथ किसिंग सीन फिल्माया था। सिर्फ इस फिल्म में ही नहीं। शाहरुख ने इस फिल्म के बाद ‘जीरो’ में भी कटरीना को ऑन-स्क्रीन किस किया था। ऐसे में लोग कटरीना को लकी बताने लगे थे।
कटरीना ने दिया था जवाब
‘जीरो’ के प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार ने कटरीना से पूछा भी था कि शाहरुख ने उन्हें एक बार नहीं, दो बार ऑन-स्क्रीन किस किया है। क्या वह खुद को लकी मानती हैं? पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए कटरीना ने कहा था, ‘किसने बोला मैं लकी हूं? वो लकी हैं।’ कटरीना के इस जवाब ने बवाल मचा दिया था। कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे थे। वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करने लगे थे।
इन फिल्मों में किया किस
बता दें, नो किसिंग पॉलिसी तोड़ने के बाद शाहरुख खान अब तक ‘जब तक है जान’, ‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘जीरो’ में किसिंग सीन दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें: KBC 16: आखिर क्यों अमिताभ बच्चन ने इस कंटेस्टेंट के लिए बदल दिया शो का नियम? केबीसी के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !