शाहरुख़ ख़ान और काजोल का DDLJ स्टेच्यू लंदन में आ रहा है – रोमांस की नई शुरुआत!

शाहरुख़ ख़ान और काजोल का DDLJ स्टेच्यू लंदन में आ रहा है – रोमांस की नई शुरुआत!

1 month ago | 5 Views

ध्यान से सुनिए, DDLJ के दीवानों – आपके लिए खुशखबरी है! 2025 की गर्मियों में, लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर  में पहली बार बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक स्टेच्यू लगने वाला है! और इसमें नज़र आएंगे शाहरुख़ ख़ान और काजोल, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगे के उस ऐतिहासिक 'पालट!' पोज़ में। जी हां, वह वही पोज़, जिसे देखने के बाद हमें हमेशा लगता है – "अरे, ये तो हमारा दिल ले गए!"

यह स्टेच्यू डीडीएलजे के 30 साल पूरे होने के खास मौके पर लगाया जाएगा और ये फिल्म की ऐतिहासिक विरासत का सबसे प्यारा ट्रिब्‍यूट होगा। और क्या बात है, लंदन के इस प्रमुख स्थान पर भारतीय सिनेमा का यह पहला स्टेच्यू होगा! सो, ये तो तय है कि डीडीएलजे अब हमेशा के लिए हमारे दिलों में और लंदन की सड़कों पर जिंदा रहेगा।

 Shah Rukh Khan and Kajol's Dilwale Dulhania Le Jayenge sets new record upon  its re-release – Firstpost

तीस सालों से डीडीएलजे की जो जादूई प्रेम कहानी चली आ रही है, उसे अब एक ठोस रूप में हम सब देख सकेंगे। इस स्टेच्यू के जरिए, राज और सिमरन की वह क्यूट सी, दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री हमें हमेशा याद दिलाती रहेगी – कि सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता।

तो तैयार हो जाइए, दोस्तों! डीडीएलजे के जादू को लंदन में सेलिब्रेट करने का वक्त आ गया है। यह स्टेच्यू 30 Years of DDLJ के जश्न का सिर्फ एक हिस्सा है, क्योंकि ऐसा प्यार और ऐसा रोमांस कभी खत्म नहीं होता।


Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शाहरुख़ख़ान     # काजोल    

trending

View More