
शहनाज गिल ने शॉर्ट्स के बटन खोल कराया फोटोशूट, ट्रोल्स बोले- उर्फी क्यों बन रही हो?
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 13 के घर में नजर आईं शहनाज गिल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी इस वेकेशन की झलक भी अपने फैंस को दी है। शहनाज गिल ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शहनाज गिल किसी बीच पर मौजूद हैं। उन्होंने एक ट्विस्ट के साथ स्विमसूट पहना है। फैंस ने इन तस्वीरों पर आपत्ति जताई है। वहीं, कुछ लोग शहनाज गिल को ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से की है।
शहनाज ने शेयर कीं तस्वीरें
शहनाज गिल ने इन तस्वीरों में ब्लैक स्विमसूट पहना हुआ है। वहीं, स्विम सूट के ऊपर उन्होंने बटन खोलकर डेनिम शॉर्ट्स पहने हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ओसियन एयर, सन किस्ड हेयर और बॉन्डी फ्लेयर! शहनाज की ये तस्वीरें ऑस्ट्रेलिया की बॉन्डी बीच की हैं।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
शहनाज गिल की इन तस्वीरों पर ट्रोल्स ने भद्दे कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- आज से शायद में आपको अनफॉलो कर दूं क्योंकि मुझे आपसे ये उम्मीद नहीं थी। मैं आपको BB के टाइम से सपोर्ट कर रहा हूं, लेकिन अब ये अब देखने के बाद शायद आपको अब सपोर्ट नहीं करूं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- उर्फी क्यों बन रही हो? खोलना है, पूरा खोल के घूम लो। हद हो गई अब घटियापन की। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा ये कुछ ज्यादा हो गया।
शहनाज गिले के काम की बात करें तो बिग बॉस 13 के घर से बाहर आने के बाद उन्होंने फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी काम किया। वो आज बॉलीवुड के कई सेलेब्स को जानती हैं और उनकी पार्टियों में नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने भांजे अयान का गाना किया लॉन्च, सबके सामने बोले- बस यही नेपोटिज्म है
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!