
शाहिद कपूर को बचपन में किया गया है बुली, बोले- पिता साथ नहीं थे; जीवन में पुरुष की कमी थी
2 months ago | 5 Views
शाहिद कपूर जब बड़े हो रहे थे तो उन्होंने पिता की कमी झेली। उन्हें सिंगल मदर नीलिमा अजीम ने बड़ा किया है। अब एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने बताया कि जब वह छोटे थे तो पिता साथ न होने की वजह से उन्हें बुली किया गया। उन्होंने माता-पिता की तुलना दो पैरों से की जिसमें से एक के ना होने पर जीवन का बैलेंस बिगड़ जाता है।
रही पुरुष की कमी
शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर ने उनकी मां से तब अलग हो गए थे जब वह 3 साल के थे। राज शमानी से बातचीत में शाहिद ने अपना बचपन याद किया। बताया कि पिता की कमी का उन पर क्या असर हुआ। शाहिद बोले, 'मैं ऐसे घर से हूं जहां मेरे मां-बाप 3 साल की उम्र से ही साथ नहीं थे। मैं अपनी मां के साथ बहुत रहा। मैं अपने पिता से साल में सिर्फ एक बार मिल पाता था। इसलिए मेरी जिंदगी में पुरुष की मौजूदगी बहुत कम थी। बहुत-बहुत कम थी।'
दोनों पेरेंट का रोल है अहम
शाहिद आगे बोलते हैं, 'माता-पिता आपकी जिंदगी में दो पैरों की तरह होते हैं लेकिन जब एक पेरेंट नहीं होता तो आपको लगता है कि आपक एक पैर न होने पर बैलेंस नहीं बना पाओगे। दोनों पेरेंट का अपनी जिंदगी में रोल होता है। आप इसको डिफाइन नहीं कर सकते।'
बच्चे करते थे बुली
शाहिद ने बताया कि जब पिता के ना होने पर उनके मामा अनकंडीशनली उनके लिए खड़े रहते थे। शाहिद की जिंदगी पर उनका काफी प्रभाव है। शाहिद ने बताया कि बचपन में सबसे स्ट्रॉन्ग याद उनके नाना जी के साथ है। शाहिद बताते हैं कि उनके आसपास के बच्चे उन्हें बुरा फील करवाते थे कि उनके पिता साथ नहीं रहते। शाहिद बोले, 'बच्चे बहुत दुष्ट होते हैं। तो एक समय जब आपका एक पेरेंट नहीं होता तो वे इस बारे में बुरा फील करवाते हैं कि यह नॉर्मल नहीं है। और दूसरे बच्चे मुझे यह अहसास करवाते थे। उन बच्चों को यह नहीं पता था कि वे क्या कर रहे हैं। वे मूर्खताएं कर रहे थे और आपको लगता है कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई। '
ये भी पढ़ें: 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए शाहरुख ने नहीं ली थी कोई फीस, फ्लॉप होने के बाद भी मिले अवार्डGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शाहिदकपूर # पंकजकपूर