
शाहिद कपूर के पास नहीं थे कपड़े, अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर बताई अनजानी बातें
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्म देवा को प्रोमोट करने में बिजी हैं। हाल में फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्टर ने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की। शाहिद ने बताया कि एक वक्त था जब उनके पास पहनने के लिए अच्छे कपड़े नहीं थे, वो किराए के घर में रहते थे। एक्टर ने आज BMW में घूमने वाले आने वाले एक्टर्स पर तंज कसते हुए बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में एक रोल पाने के लिए कितने ऑडिशन दिए हैं।
शाहिद कपूर ने राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा, "मेरे पिता एक कैरेक्टर एक्टर हैं और मेरी मां कथक डांसर थीं। मैंने किराए के घरों में बचपन बिताया है। मैंने कई ऑडिशन दिए हैं, इसलिए मुझे स्पेशल होने का अहसास कभी नहीं हुआ। आगे एक्टर ने कहा उन्होंने अपने करियर में 250 ऑडिशन दिए। कई बार तो उन्हें रिजेक्ट भी होना पड़ा। शाहिद ने स्टारकिड्स पर तंज कसते हुए कहा, "कुछ लोग बीएमडब्ल्यू में सफर करते हुए अपने करियर की शुरुआत बड़े डायरेक्टर्स के साथ करते हैं। लेकिन मैंने 250 ऑडिशन देने के बाद यहां तक पहुंचा हूं।”
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए शाहिद ने यह भी बताया कि उनके पास कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे। उन्होंने कहा, "आज लोग कहते हैं कि शाहिद का फैशन सेंस बहुत अच्छा है। मैं यह सुनकर हंसता हूं, क्योंकि मुझे याद है जब मैं लोकल मार्केट से कपड़े खरीदने तक के लिए पैसे नहीं जुटा पाता था।"
बता दें, शाहिद कपूर फिल्म देवा में नजर आने वाले हैं। ये एक जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म होगी जिसे रोशन एंड्रू ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े समेत कई पॉपुलर एक्टर्स नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शाहिदकपूर # राजशमानी # देवा