Shah Rukh Viral Video: शाहरुख खान ने बुजुर्ग को दिया धक्का? सोशल मीडिया पर होने लगी वीडियो डिलीट करने की मांग
4 months ago | 40 Views
शाहरुख खान को 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड करियर लेपर्ड अवार्ड से नवाजा गया। इस फिल्म फेस्टिवल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर एक बुजुर्ग आदमी को धक्का दिया है। हालांकि, वीडियो देखकर शाहरुख के फैंस उनका बचाव कर रहे हैं। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स शाहरुख के इस बर्ताव को लेकर नारजगी भी जाहिर कर रहे हैं।
क्या है वीडियो?
शाहरुख का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शाहरुख को रेड कार्पेट पर अकेले पोज करते देखा जा सकता है। इसी के साथ फ्रेम में एक बुजुर्ग आदमी भी नजर आ रहा है। बुजुर्ग आदमी फोटोग्राफर्स की साइड खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान उस बुजुर्ग आदमी की ओर बढ़ते हैं और उन्हें अपने दोनों हाथों से पीछे की ओर हटाकर फ्रेम से बाहर करते हैं।
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे फैंस?
इस वीडियो पर शाहरुख खान के फैंस तो उनका बचाव कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि वो (बुजुर्ग आदमी) उनके पुराने दोस्त हैं। अब नेगेटिविटी फैलाओ। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा चलो पहले पूरा वीडियो दिखाओ फिर जज करना। वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट किया है कि वो बुजुर्ग आदमी शाहरुख खान के दोस्त हैं। कुछ यूजर्स तो शाहरुख खान की ये वीडियो डिलीट करने की मांग भी कर रहे हैं।
लोगों ने शाहरुख खान के बर्ताव पर जताई नाराजगी
हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने शाहरुख खान के इस बर्ताव पर नाराजगी जाहिर की है। एक एक्स यूजर ने लिखा कि शाहरुख हमेशा से ही रूड व्यक्ति हैं, वो ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे सबके ऊपर वही हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि सबलोग देख लो इसकी असलियत।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: झनक का मुखौटा हटा देगी अर्शी, नई चाल का क्या होगा असर?
#