शाहरुख खान ने पूरी की थी भारती सिंह की ये इच्छा, कॉमेडियन के नहीं रुके थे आंसू

शाहरुख खान ने पूरी की थी भारती सिंह की ये इच्छा, कॉमेडियन के नहीं रुके थे आंसू

1 month ago | 5 Views

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने हाल ही में अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। पॉडकास्ट के दौरान भारती और हर्ष ने अपने जीवन से जुड़ी कई बातें कीं। इस दौरान भारती सिंह ने उस घटना का जिक्र भी किया जब वो शाहरुख खान को गले लगकर रोने लगी थीं। दरअसल, शाहरुख खान ने भारती के कहने पर उनके सबसे फेमस कैरेक्टर लाली का गेटअप किया था। शाहरुख को उस गेटअप के बाद भारती सिंह काफी इमोशनल हो गई थीं।

जब शाहरुख खान को देख आंसू नहीं रोक पाईं भारती सिंह

सोशल मीडिया स्टार ठगेश के पॉडकास्ट में भारती सिंह ने बताया कि आखिर क्यों शाहरुख को लाली के किरदार में देखकर वो बहुत ज्यादा भावुक हो गई थीं। भारती सिंह ने कहा, "मैं इंडस्ट्री में नई थी, बस अपने गांव से आई थी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि शाहरुख लाली की तरह गेटअप करेंगे। मैं उनकी भव्यता के स्तर के बारे में भी नहीं जानती थी, मैंने मन्नत भी नहीं देखा था। तो मैंने उनसे बस पूछा कि सर क्या आप लाली की तरह कपड़े पहनेंगे? और उन्होंने तुरंत हां कहा। मैंने जब उन्हें विग दी, तो उन्होंने मेरे कैरेक्टर की पूरी कॉस्टयूम मांगी, जो एक फ्रॉक थी। जब उन्होंने कॉस्टूयम पहनी, मैं अपने आंसू नहीं रोक पाई। मैं अमृतसर के एक गरीब परिवार से मुंबई आई थी, और यहां मैंने शाहरुख खान से कुछ कहा और उन्होंने तुरंत पूरा कर दिया। मेरे जीवन का वो एक गोल्डन दिन था। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं।"

जब लाली की तरह तैयार हुए शाहरुख खान

शाहरुख खान कॉमेडी नाइट्स बचाओ के सेट पर मेहमान बनकर पहुंचे थे। इस शो में भारती सिंह कंटेस्टेंट थीं। इस शो में भारती सिंह ने शाहरुख खान से लाली की तरह तैयार होने को कहा था। तब शाहरुख खान ने विग लगाकर, फ्रॉक पहनकर तैयार हुए थे। शाहरुख खान को इस तरह तैयार होता देख भारती सिंह काफी भावुक हो गई थीं। वो शाहरुख खान के गले लगकर खूब रोई थीं। शाहरुख खान ने उन्हें हाथों पर किस किया था।

भारती सिंह के काम की बात करें तो इस वक्त वो कलर्स का रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स होस्ट कर रही हैं। ये लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन है। भारती सिंह ने लाफ्टर शेफ्स का सीजन 1 भी होस्ट किया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपने कॉन्सर्ट में गाया शाहरुख खान का 'दिल से रे', शेयर की वीडियो

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# भारतीसिंह     # शाहरुखखान    

trending

View More