Shah Rukh Khan ने अपने एक्टिंग ब्रेक पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों जीरो की असफलता के बाद नहीं किया चार साल काम

Shah Rukh Khan ने अपने एक्टिंग ब्रेक पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों जीरो की असफलता के बाद नहीं किया चार साल काम

4 months ago | 32 Views

साल 2018 में शाहरुख खान की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जीरो रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई थी। इस फिल्म के रिलीज के बाद ही शाहरुख खान लगभग चार साल तक बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए थे। उस वक्त कहा जा रहा था कि जीरो की असफलता की वजह से शाहरुख खान ने एक्टिंग से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। हालांकि, उस वक्त शाहरुख ने इस ब्रेक पर कोई बात नहीं की थी, लेकिन अब शाहरुख खान ने अपने इस चार साल के ब्रेक पर चुप्पी तोड़ी है। 

फिल्म की वजह से लिया एक्टिंग से ब्रेक?

Variety के साथ खास बातचीत में शाहरुख खान ने बताया कि ब्रेक लेने के उनके निर्णय का फिल्म की असफलता से कुछ लेनादेना नहीं थी। अपनी फिल्मों के चुनाव में बात करते हुए शाहरुख ने कहा कि मैं इसे कमर्शियल सिनेमा के पैरामीटर पर जितना हो सके विविध बनाने की कोशिश करता हूं। उन्होंने कहा, हां इसमें गाने, डांस, लड़ाई और भावनाएं होनी चाहिए। लेकिन क्या हम अभी भी कुछ नया कह सकते हैं। तो मैं जितनी भी फिल्में करता हूं, चाहे जो जब हैरी मेट सेजल हो या जीरो या फिर फैन जैसी फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया- मुझे वो फिल्म दिलस्प लगी। मुझे वो फिल्म बेहद पसंद आई। 

1 साल का ब्रेक लेने का लिया था निर्णय

शाहरुख खान ने अपने ब्रेक पर बात करते हुए कहा कि वो जीरो की असफलता की वजह से नहीं था। उन्होंने कहा, “मैनें हमेशा कहा है कि जिस दिन मेरा सुबह उठने  और शूटिंग पर राज करने का मन नहीं करता, मैं काम नहीं करता हूं।” शाहरुख ने आगे कहा, "वो फिल्म की असफलता की वजह से नहीं था, सच बोलूं तो, मैं जनवरी में एक फिल्म करने वाला था, और ये दिसंबर में था। मेरी तरफ से बूहुत अनप्रोफेशनल। मैं बस उठा और कहा कि मैं इस फिल्म को शूट करने के लिए नहीं जाना चाहता।"

हैरान होकर प्रोड्यूसर ने किया था शाहरुख को कॉल

शाहरुख ने आगे बताया कि उन्होंने एक साल का ब्रेक लेने का निर्णय लिया। शाहरुख ने फिल्म के प्रोड्यूसर को बताया कि वो उनकी फिल्म नहीं कर पाएंगे।क्योंकि वो सालभर काम नहीं करना चाहते। इसपर प्रोड्यूसर ने कहा था कि ये संभव नहीं है कि आप एक साल का ब्रेक ले रहे हैं, आप एक मिनट भी खाली नहीं बैठते हैं तो अगर फिल्म पसंद नहीं आई है तो मना कर दीजिए, लेकिन ये मत बोलिए की आप ब्रेक ले रहे हैं। शाहरुख ने बताया कि डेढ़ साल बाद उन्हीं प्रोड्यूसर ने शाहरुख खान को दोबारा कॉल किया था और कहा था कि मैं काफी आश्चर्यचकित हूं आप वाकई काम नहीं कर रहे हैं। 

शाहरुख ने कहा कि वो काम नहीं करना चाहते थे, वो एक्टिंग नहीं करना चाहते थे, उन्हें एक्टिंग करने का मन नहीं होता था। शाहरुख ने कहा कि एक्टिंग उनके लिए बहुत ही ज्यादा ऑर्गेनिक है, इसलिए उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। 

ये भी पढ़ें: हार्दिक-जैस्मिन के फोटो देख भड़के फैन्स, नताशा से माफी मांगकर बोले- यही तलाक की वजह है #     

trending

View More