'दाने-दाने में है केसर का दम' वाले ऐड को लेकर बुरे फंसे शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ, कोर्ट ने भेजा नोटिस
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड के बड़े सितारे शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। जयपुर उपभोक्ता फोरम ने इन तीनों एक्टर्स को विमल पान मसाला के एक विवादित ऐड को लेकर नोटिस जारी किया है। फोरम ने इस ऐड को भ्रामक और उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाला बताया है। तीनों एक्टर्स के खिलाफ नोटिस जारी किया गया और इन्हें कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है। ये मामला ऐड की टैगलाइन ‘दाने-दाने में है केसर का दम’ को लेकर है। इस टैगलाइन को भ्रामक बताया गया है।
जयपुर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने न केवल इन बॉलीवुड एक्टर्स को, बल्कि विमल पान मसाला के बनाने वालों को भी नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल की बेंच ने जारी किया। नोटिस में एक्टर्स और कंपनी को 19 मार्च को व्यक्तिगत रूप से या अपने प्रतिनिधि के जरिए पेश होने का निर्देश दिया गया है।
यह मामला तब सामने आया जब वकील योगेंद्र सिंह बड़ियाल ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया कि विमल पान मसाला के ऐड में यह झूठा दावा किया गया है कि दाने-दाने में केसर का दम है, जबकि केसर की कीमत आसमान छू रही है और पान मसाला उससे कई गुना ज्यादा सस्ता है। ऐड में इस्तेमाल किए गए ‘दाने-दाने में है केसर का दम’ जैसी टैगलाइन के कारण कंपनी ने करोड़ों रुपये की कमाई की है, लेकिन यह ऐड उपभोक्ताओं को गुमराह करता है।
वकील योगेंद्र सिंह बड़ियाल का कहना है कि यह प्रोडक्ट स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और इसके सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने अदालत से मांग की है कि इन एक्टर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और ऐड को तुरंत हटाया जाए।
फिलहाल, शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ में से किसी ने भी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये सितारे अदालत में पेश होंगे या अपने बचाव में कोई कानूनी कदम उठाएंगे।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!