'युध्रा' में शफीक के निगेटिव रोल ने राघव जुयाल को किया मानसिक रूप से प्रभावित, कहा- बदलाव से परेशान था परिवार
3 months ago | 26 Views
रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी 'युध्रा' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, माल्विका मोहनन और राघव जुयाल लीड रोल में हैं। फिल्म में राघव का निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। राघव ने अपनी दमदार एक्टिंग से साबित कर दिया है कि वो एक बेहतरीन डांसर के साथ एक शानदार एक्टर भी हैं। इस फिल्म ने 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ओपनिंग डे पर मूवी में शानदार कलेक्शन के साथ अपना खाता खोला। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राघव के इस निगेटिव किरदार ने उनके दिमाग और शरीर पर किस तरह से मनोवैज्ञानिक तरीके से प्रभाव डाला।
निगेटिव किरदार ने मानसिक रूप से किया प्रभावित
फिल्म 'युध्रा' में राघव जुयाल ने शफीक नाम के एक खतरनाक विलेन का किरदार प्ले किया है। राघव ने हाल ही में मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में फिल्म में अपने निगेटिव रोल के बारे में बात की और कहा कि इस अनुभव ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्हें हर चीज से अलग होकर कुछ समय के लिए घर वापस जाना पड़ा। राघव ने इंटरव्यू में बताया, ''युध्रा' की शूटिंग के दौरान मैंने अपने अंदर बहुत से बदलाव महसूस किए। मैंने फील किया कि कई बार पैकअप होने के बाद भी मैं बेचैन हो जाता था। मेरा किरदार मुझ पर पूरी तरह से हावी हो चुका था। शफीक के किरदार ने मुझे मानसिक रूप से बहुत प्रभावित किया। मुझे महसूस हुआ कि मुझे खुद को समय देकर आराम करना चाहिए।'
परिवार ने महसूस किया बदलाव
राघव ने आगे बताया, 'मैंने काम से ब्रेक लेकर अपने घर जाने का फैसला लिया। मैं उत्तराखंड अपने घर पहुंचा और पहाड़ों के बीच रहकर अच्छा महसूस किया। मेरी फैमिली ने भी मेरे अंदर हुए बदलाव को महसूस किया। इस वजह से वो सभी काफी परेशान थे। मुझे भी इस बात ने महसूस कराया कि मैं अपनी फिल्म के किरदार से ही प्रभावित हुआ हूं।'
कैसा रहा 'युध्रा' का बॉक्स ऑफिस
सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' ने ओपनिंग डे पर 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन सिद्धांत की इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए। 'युध्रा' को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे में अगर फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 8.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !