शबाना आजमी ने कहा-जावेद अख्तर-कंगना रनौत का मानहानि केस सेटलमेंट आपसी समझौता नहीं था

शबाना आजमी ने कहा-जावेद अख्तर-कंगना रनौत का मानहानि केस सेटलमेंट आपसी समझौता नहीं था

3 days ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने कंगना रनौत के साथ मानहानि विवाद पर अपनी बात रखी है, एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों के बीच हुआ समझौता आपस में नहीं हुआ था. करीब एक महीने पहले फरवरी में कंगना और जावेद ने अपनी चार साल पुरानी कानूनी लड़ाई को खत्म किया था। अब शबाना ने कहा कि ये मामला आपस में सेटल नहीं हुआ था. एक्ट्रेस ने बताया कि जावेद अख्तर ने कंगना से मुआवजे के रूप में कोई पैसे नहीं बल्कि लिखित माफी की मांग की थी। उन्होंने कहा, "उन्हें कोई वित्तीय मुआवजा नहीं चाहिए था, बल्कि कंगना से लिखित माफी चाहिए थी। ये उनकी और उनके वकील जय भारद्वाज की जीत है।"

शबाना आजमी ने इस मामले पर बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा, "मुझे यह हैरानी है कि मीडिया ने इसे आपसी समझौता क्यों बताया और यह नहीं बताया कि जावेद माफी की मांग कर रहे थे और उन्होंने चार साल तक यह मामला क्यों लड़ा।" जावेद अख्तर ने जुलाई 2020 में कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था, जब कंगना ने एक इंटरव्यू में उनके नाम को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से जोड़कर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया था। कंगना ने बाद में जावेद के खिलाफ आपराधिक धमकी और इज्जत को ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगाया था।

कोर्ट में दी गई रिपोर्ट में कंगना ने कहा, "मेरे 19 जुलाई 2020 को और उसके बाद दिए गए बयान गलतफहमी के कारण थे। मैं अपने सभी बयान वापस लेती हूं और भविष्य में उन्हें दोहराने का वचन देती हूं। मैं जावेद अख्तर से हुई असुविधा के लिए माफी मांगती हूं।" इसके बाद कंगना ने अपने आरोप वापस ले लिए थे और जावेद ने भी अपनी शिकायत वापस ले ली थी। कोर्ट में कंगना ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि इस कानूनी मामले का हल निकल गया है और जावेद ने उनके अगले फिल्म के लिए गाने लिखने पर सहमति जताई है।

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने बताया इसलिए नहीं शुरू हुई 'जवान' डायरेक्टर एटली के साथ फिल्म, वजह कर देगी हैरान
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बॉलीवुड     # अनिलकपूर    

trending

View More