बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण, भड़के रितेश देशमुख, बोले- छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने समय में…

बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण, भड़के रितेश देशमुख, बोले- छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने समय में…

7 months ago | 100 Views

कोलकाता रेप मर्डर केस के बीच बदलापुर (महाराष्ट्र) से दो बच्चियों के साथ रेप की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 साल के आरोपी ने 13 अगस्त के दिन स्कूल के बाथरूम में चार और छह साल की दो बच्चियों का रेप किया है। जब से इस घटना की जानकारी सामने आई है तब से भीड़ गुस्साई हुई है। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख का भी खून खौल उठा है।

क्या बोले रितेश?

रितेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "एक पिता के तौर पर मैं इस घटना से बेहद दुखी, क्रोधित और आहत हूं!! दो 4 साल की बच्चियों का स्कूल के सफाई कर्मचारी ने रेप किया। स्कूल को बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता है। लोगों को लगता है कि उनका बच्चा जितना सेफ अपने घर में है उतना ही सेफ स्कूल में है। इस राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने समय में दोषियों को वो सजा दी थी जिसके वे हकदार थे - चौरंग- हमें इस कानून को फिर लाना चाहिए। #बदलापुरक्राइम"

मां-बाप इस तरह पता चली बात

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब दोनों बच्चियों ने 16 अगस्त के दिन स्कूल जाने से इनकार किया तब उनके मां-बाप को शक हुआ। दोनों में से एक ने 16 अगस्त के दिन अपने मां-बाप को इस वारदात के बारे में बताया। ऐसे में मां-बाप बच्ची को जांच के लिए अस्पताल ले गए और वहां बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट की पुष्टि हुई। मां-बाप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फिर 17 अगस्त के दिन पहली गिरफ्तारी हुई। बता दें, स्कूल प्रशासन ने इस मामले में प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला कर्मी को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: जैकी श्रॉफ ने क्यों सिर्फ कृष्णा अभिषेक को दी अपनी मिमिक्री करने की इजाजत? 'बॉलीवुड के भिड़ू' ने बताई वजह

#     

trending

View More