छावा पर स्वरा भास्कर का ट्वीट देख जर्नलिस्ट ने लगाई क्लास, कहा- इतिहास से मत खेलिए...

छावा पर स्वरा भास्कर का ट्वीट देख जर्नलिस्ट ने लगाई क्लास, कहा- इतिहास से मत खेलिए...

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर उन लोगों में से हैं जो बेबाकी से अपनी राय रखती है। अपने इस अंदाज की वजह से कई बार वो ट्रोल होती हैं, लोगों के निशाने पर आती हैं। अब स्वरा भास्कर ने विकी कौशल की छावा को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा है जो फिल्म को देखकर बहुत ज्यादा भावुक हो रहे हैं। स्वरा का ये ट्वीट कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया है और लोगों ने इस ट्वीट पर आपत्ति जताई है। जर्नलिस्ट स्वाति चतुर्वेदी ने स्वरा के इस ट्वीट का जवाब दिया है।

स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा कि इन लोगों का विकी कौशल की फिल्म देखकर रोष निकल रहा है, लेकिन भगदड़ से मौतों के बाद इन लोगों का गुस्सा नहीं निकला। ऐसे लोगों को स्वार ने ब्रेन और सोल डेड बताया है। स्वरा के इस ट्वीट को कई लोगों ने भारतीयों की भावनाओं का अपमान बताया है। वहीं, स्वाति ने उन्हें इस ट्वीट के बारे में दोबारा सोचने के लिए कहा है। 

स्वरा के ट्वीट पर जर्नलिस्ट का जवाब

स्वरा के इस ट्वीट पर जर्नलिस्ट स्वाति चतुर्वेदी ने लिखा, "इस ट्वीट के बारे में दोबारा सोच लो स्वरा, मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास की स्टूडेंट हूं और संभाजी महाराज की हत्या से पहले औरंगजेब द्वारा उन्हें दी गई यातनाओं के बारे में कुछ भी काल्पनिक नहीं है। अपने इतिहास के साथ खेल मत खेलिए। एक आक्रोश दूसरे को रोकता नहीं है।"

स्वरा के खिलाफ होना चाहिए केस

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के एक एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई  ने लिखा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आपका ये ट्वीट जानबूझकर लाखों भारतीयों की भावनाओं का अपमान करने और धार्मिक समूहों के बीच कलह पैदा करने की मंशा से किया गया है। मैडम, आपके ऊपर इस अपराध के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

एक्स यूजर्स को पसंद नहीं आया स्वारा का ट्वीट

वहीं, एक दूसरे एक्स यूजर ने लिखा- “इसके विपरीत, फिल्म में छत्रपति संभाजी राजे को दी गई यातना का अंश भी नहीं दिखाया गया…" एक यूजर ने लिखा- "आपकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है,हिन्दू फोबिया के लक्षण साफ साफ दिख रहे हैं। समय से इलाज करायें वरना देर हो जाएगी।"

स्वरा ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?

स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक समाज जो कि व्यवस्था के अभाव में हुई भगदड़ में इतनी बुरी तरह मारे गए लोगों और लाशों को बुलडोजर से ठिकाने लगाने के बजाय, इतने सजावटी, आंशिक रूप से तोड़े-मरोड़े गए 500 साल पुराने हिंदुओं के टॉर्चर से क्रोध में आ रहा है, ऐसे समाज की आत्मा और दिमाग मर चुका है।' स्वरा ने इस ट्वीट में फिल्म का नाम नहीं लिखा है लेकिन हैशटैग दिया है, #IYKYK (अगर आपको पता है, आपको पता है)

ये भी पढ़ें: कीर्ति कुल्हारी ने क्यों कहा बैडएस रवि कुमार के लिए हां? बोलीं- सबके लिए शॉकिंग था लेकिन…

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# छावा     # विकीकौशल    

trending

View More