श्वेता तिवारी की बेटी पलक की ड्रेस देख चकराया लोगों का दिमाग, बोले- बेड से सीधा उठकर चली आई'

श्वेता तिवारी की बेटी पलक की ड्रेस देख चकराया लोगों का दिमाग, बोले- बेड से सीधा उठकर चली आई'

16 days ago | 5 Views

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। श्वेता ने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा तक काम किया। वहीं, अब श्वेता की तरह ही उनकी बेटी पलक तिवारी भी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। पलक अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से छाई रहती हैं। ऐसे में बीते दिनों वो एक इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान पलक का अपने लुक और अंदाज की वजह से चर्चा में आई हैं। पलका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां पलक के चाहने वाले उनके इस लुक के दीवाने हो गए तो कई यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

चर्चा में आया पलक तिवारी का लुक

पलक तिवारी बीती दिन एक इवेंट का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से खूब लाइमलाइट लूटी। पलक ने इवेंट के लिए बेबी पिंक कलर की एक लॉन्ग कोल्ड शोल्डर ड्रेस को चुना। इस ड्रेस के साथ स्टोन की एक चेन लगी थी जो नेक पर नेकलेस का काम कर रही थी। इसके साथ पलक ने अपने बालों को पूरी तरह से कवर कर बन बनाया था। वहीं, उनका न्यूड मेकअप उन पर काफी सूट कर रहा था। पलक ने कैमरे के सामने क्यूट स्माईल देते हुए खूब पोज दिए।

लोगों ने लुक को लेकर किया ट्रोल

पलक तिवारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों को पलक की ड्रेस पसंद नहीं आई। एक वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'बेड से सीधा उठकर चली आई।' एक ने लिखा, 'पर्दे का कपड़ा लपेट लिया।' एक दूसरा लिखता है, 'ये काफी वियर्ड लग रहा है।' ऐसे कई कमेंट्स पलक के इस वीडियो पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: 'स्त्री-2' के बाद 'कृष-4' होगी श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म? इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह थ्रोबैक इंटरव्यू

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# श्वेता तिवारी     # पलक तिवारी    

trending

View More