Stree 2 के कलेक्शन को देख राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड सुपरस्टार्स पर कसा तंज! कहा- जब आईने में देखेंगे तो...

Stree 2 के कलेक्शन को देख राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड सुपरस्टार्स पर कसा तंज! कहा- जब आईने में देखेंगे तो...

4 months ago | 37 Views

Ram Gopal Varma On Stree 2 Collection: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक कर बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया। हर कोई फिल्म की कहानी की तारीफ करता नजर आ रहा है। ऐसे में अब हर किसी को 'स्त्री 2' के दूसरे दिन के कलेक्शन का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब अमर कौशिक की 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है, जो चर्चा में बना हुआ है।

पहले दिन कमाए इतने करोड़

अमर कौशिक की 'स्त्री 2' साल 2018 में रिलीज हुई 'स्त्री' का सीक्वल है। इसका पहला पार्ट भी खूब पसंद किया गया था। ऐसे में फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हुए अमर कौशिक इसका दूसरा पार्ट लेकर आए हैं, जिसे दर्शक हाथों हाथ ले रहे हैं। श्रद्धा और राजकुमार राव की ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। ओपनिंग डे पर ही इस मूवी ने 64.80 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म आज 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

'स्त्री 2' के कलेक्शन पर राम गोपाल वर्मा ने किया रिएक्ट

डायरेक्टर ने राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए 'स्त्री 2' के कलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'स्त्री 2 से ज्यादा डरावनी बात सिर्फ इसका कलेक्शन हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को समझ नहीं आएगा कि इसकी कॉमेडी पर हंसें या इसके कलेक्शन पर डरकर हांफें।' उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा, 'सभी बड़े सितारे जब आईने में देखेंगे, तो उन्हें राजकुमार राव का चेहरा नजर आएगा।'

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan का नया पोस्ट चर्चा में, लिखा- 'परिवार के साथ समय...' #     

trending

View More