स्त्री-2 में वरुण धवन का एंट्री वीडियो देख लोग बोले- अरे! अभी तो लीजेंड का कैमियो देखना बचा है…

स्त्री-2 में वरुण धवन का एंट्री वीडियो देख लोग बोले- अरे! अभी तो लीजेंड का कैमियो देखना बचा है…

4 months ago | 45 Views

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का बज बना हुआ है। यूं तो फिल्म 15 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली है, लेकिन इसके गानों की वजह से श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। आज इसके नए गाने ‘खूबसूरत’ का टीजर वीडियो जारी हुआ। इस टीजर वीडियो में ‘भेड़िया’ यानी वरुण धवन की झलक देखने को मिली है। गाने के टीजर में स्त्री (श्रद्धा) और भेड़िया (वरुण) रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

वरुण और श्रद्धा की जोड़ी देख क्या बोल रहे हैं लोग?

कुछ लोग वरुण और श्रद्धा की केमिस्ट्री को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अक्षय कुमार के कैमियो वीडियो का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म में वरुण के साथ-साथ अक्षय कुमार का भी कैमियो है। एक यूजर ने लिखा, ‘अभी रुको ओजी कैमियो आने वाला है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे! अभी तो लीजेंड का कैमियो देखना बचा है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सबसे ज्यादा तो अक्षय कुमार के कैरेक्टर का इंतजार है।’

सरकटे का आतंक

बता दें, वरुण और श्रद्धा का ये गाना कल यानी 9 अगस्त के दिन रिलीज होगा। इस गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है। जितना रोमांटिक ये गाना है उतनी ही डरवानी फिल्म है ‘स्त्री 2’। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार चंदेरी में सरकटे का आंतक फैलने वाला है। इतना ही नहीं, विक्की की गर्लफ्रेंड (श्रद्धा) का नया लवर भी आने वाला है और मुंज्या के साथ भी कनेक्शन जुड़ने वाला है।

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह इस क्रिकेटर की थीं गर्लफ्रेंड? कहा- पहली मुलाकात में मैं 10 मिनट तक…, VIDEO

# Stree2     # AkshayKumar     # VarunDhawan    

trending

View More