करीना के लाडले जेह को चॉकलेट बटोरते देख लोगों के मजेदार कमेंट्स, लिखा- हमें लगा गरीबों के बच्चे ही…
1 month ago | 5 Views
करीना कपूर के छोटे बेटे जेह काफी शरारती हैं। यह बात उनकी मां खुद बता चुकी हैं। पैप्स के अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियोज में जेह अक्सर कोई न कोई फनी हरकत करते दिख जाते हैं। अब एक क्लिप वायरल है जिसमें छोटे नवाब जल्दी-जल्दी चॉकलेट उठाने में लगे हैं। क्लिप पर लोगों के मजेदार कमेंट्स दिख रहे हैं। यह क्लिप मुंबई के एक इवेंट की है जिसमें कई सिलेब्स अपने बच्चों के साथ शामिल हुए थे।
चॉकलेट पर टिकी जेह की नजर
तैमूर के बाद उनके छोटे भाई जेह भी अब पैप्स के फेवरिट बन चुके हैं। उनका एक रीसेंट वीडियो काफी देखा जा रहा है। मुंबई में यूट्यूबर्स मिस्टर बीस्ट, लोगन पॉल और केसीआई एक एवेंट के लिए आए थे। इस इवेंट में करीना कपूर, सैफ अली खान, जेनेलिया डिसूजा, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा वगैरह भी पहुंचे थे। करीना के साथ उनके बच्चे भी थे। क्लिप में दिख रहा है कि तैमूर वहां रखी चॉकलेट्स उठाते हैं। जेह भी जल्दी-जल्दी चॉकलेट बटोरने में लग जाते हैं। सैफ जेह को खींचते हैं तो जेह उनका हाथ छोड़कर फिर चॉकलेट निकालने की कोशिश करते हैं।
लोगों ने किए ये कमेंट्स
क्लिप पर कई सारे कमेंट्स हैं। एक ने लिखा है, इन दोनों भाइयों को नहीं पता कि कुछ साल बाद ये लोग पूरी चॉकलेट कंपनी खरीद सकते हैं। एक ने लिखा है, हर बच्चा एक सा होता है चाहे किसी सिलेब्रिटी का ही क्यों न हो। एक कमेंट है, सबके बच्चे एक जैसे होते हैं, हमें लगा हम गरीबों के ऐसे होते हैं पर अमीरों के भी। एक कमेंट है, मुझे लगा मेरे बच्चों को कितना ही खिला दो बाहर जाके ऐसे ही करते हैं, लेकिन यहां तो बड़े-बड़े लोगों के बच्चे भी यही करते हैं। एक कमेंट है, मुझे लगा हमारे बच्चे ही हर जगह जलील करवाते हैं, ये तो यूनिवर्सल प्रॉब्लम निकली।
ये भी पढ़ें: दीपिंदर गोयल ने जिया से छिपाई थी जोमैटो की बात, योग सीखने के बहाने बढ़ाई थी नजदीकी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# करीना कपूर खान # सैफ अली खान