अलाना पांडे को ब्रालेट में देख पिता ने लगाई क्लास, बोले- ब्रा कवर होनी चाहिए ये लॉस ऐंजेलिस नहीं है

अलाना पांडे को ब्रालेट में देख पिता ने लगाई क्लास, बोले- ब्रा कवर होनी चाहिए ये लॉस ऐंजेलिस नहीं है

2 months ago | 5 Views

अनन्या पांडे की कजन अलाया पांडे फिल्म स्टार नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर पॉप्युलर हैं। वह ट्रैवल से जुड़े व्लॉग्स बनाती हैं। हाल ही में एक बच्चे की मां बनी हैं। अब वह अपना शो द ट्राइब लेकर आ रही हैं। इसे प्रमोट करने के लिए इंट्रेस्टिंग टीजर डाला है। इसमें उनके परिवार के लोग साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं। इस बीच अलाना के पिता चिक्की पांडे अपनी बेटी के छोटे कपड़ों पर कमेंट करते हैं।

अलाना की पिता ने लगाई क्लास

टीजर में अलाना ब्रालेट और कार्गो पहनकर अपनी फैमिली के साथ बैठी होती हैं। चिक्की अलाना से कहते हैं, 'अलाना कहीं ऐसा तो नहीं कि तुम टॉप पहनना भूल गई हो?' इस पर अलाना बोलती हैं, 'क्या आप सीरियस हैं? इस आउटफिट में क्या दिक्कत है?' इस पर उनके पापा बोलते हैं, 'तुम्हें नहीं लगता कि इसके साथ शर्ट की जरूरत है?' अलाना जवाब देती हैं, 'यही शर्ट है।' उनके पिता जवाब देते हैं,'ये लॉस ऐंजिलिस नहीं है,बैंड्रा।' अलाना बोलती हैं, 'यही टॉप है।' अलाना समझाने की कोशिश करती हैं, 'ये ब्रालेट है।' उनके पिता बोलते हैं, 'ब्रालेट नहीं, इसे ब्रा कहते हैं और ये कवर होनी चाहिए।'

लोगों ने किए कमेंट्स

इस क्लिप पर कई सारे लोगों के रिएक्शंस दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, उसके पिता एकदम सही कह रहे हैं। इंसान को पता होना चाहिए कि परिवार के साथ कैसे बैठना है। इससे क्या दिखाना चाह रही है। इस पर कई लोगों ने अपने तर्क दिए हैं। एक ने लिखा है, फिर भारतीय पुरुष क्यों घरों में शर्ट उतारे घूमते हैं जबकि लड़कियों को गरमियों में भी शॉर्ट्स पहनने की इजाजत नहीं होती। एक कमेंट है, देखो इनको ये लगता है कि एलए में पहनना ठीक है लेकिन भारत में नहीं एक और कमेंट है, अगर तुम्हारे डैड इस पर मना कर रहे हैं तो कपड़े पहन लो। डैड के सामने ऐसे क्यों बैठना है। जाहिर सी बात है कि वह अनकम्फर्टेबल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जानें कब और कहां देख सकते हैं 70वां नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स शो, मिथुन भी होंगे सम्मानित

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More