सारा ने शेयर कीं केदारनाथ ट्रिप की तस्वीरें, क्यों होने लगी उनकी डेटिंग की चर्चा?
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची थीं। सारा अली खान अपने कई पुराने इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्हें केदारनाथ से खास कनेक्शन महसूस होता है। सारा ने अपनी लेटेस्ट ट्रिप की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते ही सोशल मीडिया पर साला अली खान की डेटिंग लाइफ की चर्चा हो रही है। दरअसल, जिस दिन सारा ने ये तस्वीरें शेयर कीं, उसी दिन अर्जुन प्रताप बाजवा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर केदारनाथ की तस्वीरें शेयर कीं। इसके बाद ही, सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि सारा और अर्जुन साथ में केदारनाथ गए थे और वएक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन लिखा- “जय श्री केदार, मंदाकनी का बहना, आरती की आवाज, एक मिल्की महासागर, बादलों के पीछे, अगली बार तक के लिए”। वहीं, अर्जुन बाजवा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर केदारधाम की है। वहीं, दूसरी तस्वीर में अर्जुन केदारनाथ बाबा के दर्शन करते नजर आ रहे हैं।
क्यो बोल रहे रेडिट यूजर्स?
इन तस्वीरों का स्क्रीनशॉट लेकर रेडिट पर शेयर किया गया है। एक यूजर ने रेडिट पर इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि अर्जुन सारा के साथ केदारनाथ गए थे। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा क्या सारा इन्हें डेट कर रही हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स का ये मानना भी है कि सारा अर्जुन को डेट नहीं कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये सब अफवाह है। अर्जुन और सारा एक दूसरे को इंस्टा पर फॉलो तक नहीं करते हैं। इस कमेंट पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा- एक दूसरे को डेट करने के लिए फॉलो करना जरूरी नहीं है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : रजत दलाल ने ईशा के लिए कहे भद्दे शब्द, बिग बॉस लाए सच्चाई, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे अब...HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !