गणेश चतुर्थी की तस्वीरें शेयर करते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आईं सारा अली खान, कहा- हम उसे मुस्लिम नहीं मानते क्योंकि…

गणेश चतुर्थी की तस्वीरें शेयर करते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आईं सारा अली खान, कहा- हम उसे मुस्लिम नहीं मानते क्योंकि…

3 months ago | 35 Views

इस वक्त हर तरफ गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई। बप्पा ने भी फिर से अपने भक्तों के घर में दस्तक दे दी है। वैसे तो आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी मनाया जाता है, लेकिन मुंबई में इस त्यौहार को लेकर एक अलग ही जोश देखने को मिलता है। आम हो यार खास सभी अपने घर पर बप्पा का स्वागत करते हैं। ऐसे में भला बॉलीवुड सितारे पीछे कैसे रहें। कई स्टार्स तो मुस्लिम होने के बाद भी गणेश चतुर्थी को पूरी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी हर साल गणेश चतुर्थी मनाती हैं। इसी बीच सारा ने भी अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। लेकिन जैसे ही एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को पोस्ट किया वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

सारा ने किया बप्पा का स्वागत

सारा अली खान मुस्लिम होते हुए भी उनकी हिंदू देवी-देवताओं में बड़ी श्रद्धा है। उन्हें अक्सर केदारनाथ और वैष्णो देवी जैसे तीर्थ स्थानों के दर्शन करते देखा जाता है। वहीं, हर साल सारा गणेश चतुर्थी को भी बड़े धूमधाम से मनाती हैं। इस बार भी उन्होंने बप्पा का स्वागत किया। सारा ने गणपति की एक खूबसूरत मूर्ति के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटो में उन्होंने ऑरेंज कलर का एथनिक सूट पहना हुआ है। इन तस्वीरों के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी गणेश चतुर्थी... बप्पा हम सभी के लिए खुशियां और शांति लेकर आएं।”

गणेश चतुर्थी मनाने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं सारा

सारा अली खान की गणेश चतुर्थी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर दो तरह गुट सक्रिय हो गए हैं। एक ओर सारा की उनकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। लोग इन तस्वीरों को देखकर इतना भड़क गए कि उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "बॉलीवुड की सबसे धर्मनिरपेक्ष हीरोइन।" दूसरे लिखता है, "काफिर।" एक यूजर ने कहा, "हम उसे मुस्लिम नहीं मानते... इनका बस नाम मुस्लिम है... ये हमारे पाक मजहब की हो गई।" एक यूजर ने कहा, "शर्म करो तुम मुस्लिम हो।" एक ने यह भी लिखा, "तुम्हारा फतवा निकल जाएगा।" ऐसे कई और कमेंट्स सारा की इन तस्वीरों पर मौजूद हैं, जिसमें उन्हें काफी बुरा बोला गया है।

ये भी पढ़ें: अतरंगी धोती पर ट्रोल हुए सैफ अली खान, लोग बोले- कागज की धोती पहनी है क्या?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON ! 


# Saraalikhan     # Bollywood     # Ganeshchaturthi    

trending

View More