
अदा शर्मा को अनु मलिक की बेटी समझ बैठे थे संजय लीला भंसाली, एक्ट्रेस ने नहीं बताया था सच
1 month ago | 5 Views
द केरल स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने कई यूनीक टैलेंट्स की वजह से जानी जाती हैं। साल 2008 में उन्होंने हॉरर फिल्म 1920 से डेब्यू किया था। हालांकि उनके खाते में ज्यादा फिल्में नहीं हैं। इंडस्ट्री में अक्सर नेपोटिजम पर डिबेट चलता रहता है। अदा से भी कई बार इस बारे में बात की जा चुकी है। रीसेंटली एक पॉडकास्ट में अदा ने एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें अनु मलिक की बेटी समझ लिया था और अदा ने सच नहीं बताया।
हीरामंडी के प्रीमियर में पहुंची थीं अदा
सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में अदा ने एक मजेदार घटना बताई। वह बोलीं, 'मैं आपको एक फनी स्टोरी बताती हूं। मैं हीरामंडी के प्रीमियर में गई थी। वहां मुझे अपना परिचय देना था। वहां संजय लीला भंसाली सर खड़े थे। मैं एक्टर बनी क्योंकि मुझे फिल्मों में डांस करना पसंद था-सिर्फ यही वजह थी। मेरे दोस्त ने कहा कि उनको ग्रीट करो तो मैंने कहा, हैलो, मैं अदा हूं। अदा, अनु मलिक की बेटी?'
बन गईं अनु मलिक की ‘बेटी’
अदा बोलीं, 'मैं सोच में पड़ गई कि इनको क्या बताऊं, नहीं, मैंने केरल स्टोरी की है, मैंने सनफ्लॉवर की है, मैं डांस कर लेती हूं। मुझसे बहुत से लोग नेपोटिजम के बारे में बात कर चुके ते तो मुझे लगा कि यहां चांस मिल सकता है। तो मैं हां बोल सकती हूं कि अनु मलिक की बेटी हूं। तो मैंने कह दिया, हां।' इसके बाद भंसाली ने उनसे पूछा कि डैड कैसे हैं। अदा ने जवाब भी दे दिया।'
ये भी पढ़ें: सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद कहा-मैं भी शादी करना चाहती हूं
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!