हीरामंडी के ताजदार से सीधे बात नहीं करते थे संजय लीला भंसाली, ताहा बोले- अपने असिस्टेंट को भेजते थे मेरे पास

हीरामंडी के ताजदार से सीधे बात नहीं करते थे संजय लीला भंसाली, ताहा बोले- अपने असिस्टेंट को भेजते थे मेरे पास

4 months ago | 26 Views

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में ताजदार का किरदार निभाने वाले अभिनेमा ताहा शाह बदुश्शा ने अपना अनुभव साझा किया है। ताहा ने बताया कि जब वह सेट पर गए तब संजय लीला भंसाली ने उनसे बात नहीं की। जब भी संजय लीला भंसाली को उनसे कुछ कहना होता था वह अपने असिस्टेंट को उनके पास भेज देते थे। अब सवाल यह उठता है कि संजय लीला भंसाली ऐसा क्यों करते थे? आइए बताते हैं। 

संजय लीला भंसाली के साथ कैसा रहा ताहा का अनुभव?

ताहा ने बताया कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चुनौतीपूर्ण भी है और प्रेरणादायक भी। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, “पहले दो दिनों तक संजय सर ने मुझे बात ही नहीं की। अगर उन्हें कुछ कहना होता था या निर्देश देने होते थे तो वह अपने सहायक, अमरिंदर को मेरे पास भेज देते थे। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। फिर तीन दिन बाद, वह मुझे साइड में लेकर गए और बोले, ‘तू मुझसे बात क्यों नहीं करता है? तू मेरे पास आकर बैठ, मॉनिटर में देख। मुझे देख और निरीक्षण कर।’ मेरी जान में जान आई। फिर मैं जब भी वह सेट पर होता था, मैं उन्हें ही देखता रहता था और उनके पास बैठा रहता था। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि उन्होंने मुझे डांटा नहीं।”

फरीदा जलाल के बारे में की बात

ताहा ने आगे कहा, “संजय सर का दिल के बहुत साफ हैं। मुझे लगता है कि उनमें हास्य की बहुत अच्छी समझ है। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हर चीज में परफेक्शन चाहते हैं। सर के साथ-साथ मुझे फरीदा मैम से भी बहुत कुछ सीखने को मिला।” याद दिला दें, दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल ने ‘हीरामंडी’ में ताजदार की दादी कुदसिया बेगम की भूमिका निभाई थी। फरीदा के बारे में बात करते हुए ताहा कहते हैं, "वह मेरे लिए दोस्त, मां और गुरु हैं। हम पहले दिन ही दोस्त बन गए थे। जब भी मैं उनसे पूछता हूं कि 'आप कैसी हैं?' तो वह हंसकर कहती हैं, मैं लड्डू हूं।” 

ये भी पढ़ें: ramayana: रणबीर कपूर की फिल्म के लिए करना होगा लंबा इंतजार, रिलीज डेट का जानकर फैंस ना हो जाएं निराश

trending

View More