संजय दत्त बोले- साउथ की फिल्मों में आपको बहुत कुछ करने को मिलता, अभी तो रेप…
4 months ago | 27 Views
संजय दत्त ने तेलुगू फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' में मेन विलेन का किरदार निभाया है। ये फिल्म 15 अगस्त के दिन हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली। जी हां, संजय दत्त की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ से टकराने वाली है। यही कारण है कि संजय दत्त इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से नया विवाद खड़ा हो गया।
रेप सीन्स पर बोले संजय दत्त
दरअसल, गुरुवार के दिन एक कार्यक्रम में संजय दत्त से पूछा गया कि उन्हें साउथ की फिल्मों में नेगेटिव रोल्स करना इतना क्यों पसंद है? इसका जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा, “साउथ इंडस्ट्री (उद्योग) में बने रहना चैलेंजिंग है और मुझे लगता है कि नेगेटिव रोल मुझपर जचता है। दरअसल, वहां आपको बहुत कुछ करने को मिलता - मारने को मिलता है, मार खाने को मिलता है, अभी तो रेप सीन्स कट जाते हैं, वरना तो…। ये अच्छी बात है कि इतनी सारी फिल्में करने के बाद भी साउथ में आपको हर बार कुछ न कुछ नया करने को मिलता है।”
राम पोथिनेनी भी आएंगे नजर
बता दें, 'डबल आईस्मार्ट' में संजय दत्त के अलावा राम पोथिनेनी, काव्या थापर, सयाजी शिंदे, बानी जे, गेटअप श्रीनु, अली, मकरंद देशपांडे, झांसे समेत कई अन्य लोग भी हैं। 'डबल आईस्मार्ट' के अलावा संजय दत्त की हिंदी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन, पार्थ सामथान और खुशाली कुमार नजर आने वाले हैं। ये फिल्म जियो सिनेमा पर 9 अगस्त के दिन रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट को लेकर ये क्या बोल गईं हेमा मालिनी? अभिनेत्री का कमेंट देख भड़के नकुल मेहता, बोले- ‘शर्मनाक’
#