संगीता बिजलानी ने पकड़ लिया था सलमान खान-सोमी अली को रंगे हाथ, एक्टर ने फिर जानें क्या किया
3 months ago | 27 Views
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली अक्सर अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह एक्टर के साथ अपने रिलेशन के दौरान के समय पर डिस्कस करती रहती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोमी ने बताया कि सलमान ने उनकी वजह से संगीता बिजलानी के साथ अपनी शादी तोड़ दी थी। सोमी ने यह भी बताया कि उन्होंने बाद में संगीता से माफी भी मांगी थी।
सलमान-सोमी को पकड़ा था संगीता ने
दरअसल, टाइम्स नाउ के साथ इंटरव्यू में सोमी ने बताया कि संगीता ने उन्हें और सलमान को रंगे हाथ पकड़ लिया था। सोमी ने कहा, 'सलमान और मैं मेरे कमरे में बात कर रहे थे और तभी संगीता वहां आ गईं। वह सलमान को देखती रहीं और कहा कि बस यही है। तुम्हें चुनना होगा। सलमान ने मुझे कहा सोमी मैं 10 मिनट में वापस आता हूं। मुझे लगा वह संगीता के पास सब ठीक करके उनसे शादी कर लेंगे क्योंकि शादी के कार्ड पहले ही छप गए थे। लेकिन वह मेरे पास वापस कमरे में आए और कहा कि उन्होंने संगीता से ब्रेकअप कर लिया है और वह मेरे साथ रहना चाहते हैं।'
संगीता से मांगी थी माफी
सोमी ने बताया कि फिर कई सालों के बाद उन्होंने संगीता से माफी भी मांगी थी और दोनों के बीच कुछ गलत फीलिंग नहीं है एक-दूसरे को लेकर।
सोमी ने कहा, 'मैंने उनसे कहा मैं दिल से माफी मांगना चाहती हूं। मैं तब बच्ची थी और मुझे नहीं पता था मैं क्या कर रही हूं। उन्होंने मुझे कहा मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं अजहर के साथ शादी करके खुश हूं, लेकिन फिर अगले ही महीने उन्होंने तलाक दर्ज कर लिया था अजहर के साथ। मुझे पता है कि 16 साल की सोमी अली ने गलत किया था।'
बता दें कि इससे पहले सोमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान उनके क्रश थे। वह मुंबई में अपना लक आजमाने आई थीं बॉलीवुड में और साथ ही सलमान खान से शादी करने। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान और सोमी ने 1990 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि दोनों का रिलेशन ज्यादा चला नहीं। दोनों ने फिल्म बुलंद में साथ में काम किया है।
ये भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर का नाम आया सामने? किसे मलेगी रोहित शेट्टी के शो की ट्रॉफी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#