संदीप वांगा ने 'देवरा पार्ट 1' को लेकर किया सवाल, जूनियर NTR ने डायरेक्टर को किया रोस्ट

संदीप वांगा ने 'देवरा पार्ट 1' को लेकर किया सवाल, जूनियर NTR ने डायरेक्टर को किया रोस्ट

3 months ago | 32 Views

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। वहीं, फिल्म की कास्ट भी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। फिल्म के प्रमोशन के लिए देवरा पार्ट 1 की कास्ट ने एनिमल डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी के साथ एक चैट शो में हिस्सा लिया। इस शो में संदीप वांगा ने फिल्म से जुड़े कई सवाल पूछे। इसी चैट शो के दौरान जूनियर एनटीआर ने संदीप वांगा को रोस्ट किया।

संदीप वांगा के चैट शो में 'देवरा पार्ट '1' की टीम

संदीप वांगा रेड्डी के चैट शो में फिल्म एक्टर सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, जूनियर एनटीआर और फिल्म के डायरेक्टर कोर्टला शिवा ने हिस्सा लिया। इस चैट शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में संदीप रेड्डी वांगा फिल्म की कास्ट से फिल्म की तारीफ करते और फिल्म से जुड़े सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।

जूनियर NTR ने वांगा को किया रोस्ट

संदीप रेड्डी वांगा एक जगह फिल्म की कास्ट से पूछते हैं कि फिल्म कीतनी लंबी होगी? सवाल सुनते ही फिल्म डायरेक्टर कोर्टला शिवा मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि संदीप वांगा फिल्म का रनटाइम पूछ रहे हैं। इसपर जूनियर एनटीआर हंसते हुए संदीप वांगा से पूछते हैं, “एनिमल का रनटाइम कितना था, सर? 3:15? इसपर संदीप वांगा कहते हैं 3 घंटे 24 मिनट।”

27 सितंबर को रिलीज हो रही 'देवरा पार्ट 1'

देवरा पार्ट 1 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर साउथ सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रही है। फिल्म में सैफ अली खान विलेन कीव भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का जो ट्रेलर रिलीज हुआ है उससे साफ है कि फिल्म में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने दूसरे सीजन के साथ इस दिन आ रहा है वापस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More