
‘IAS कर लेंगे, लेकिन…', 'एनिमल' की आलोचना करने वाले IAS को संदीप रेड्डी वांगा ने दिया जवाब
1 month ago | 5 Views
साल 2023 में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर , रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। संदीप रेड्डी की ये फिल्म साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, लेकिन शानदार प्रदर्शन के बाद भी इस फिल्म की खूब आलोचना हुई थी। फिल्म में दिखाई गई हिंसा और रणबीर के किरदार को लेकर कई सवाल उठे थे। अब संदीप रेड्डी वांगा ने इन आलोचनाओं के बारे में बात की है।
एनिमल की आलोचनाओं पर क्या बोले संदीप वांगा
कोमल नाहटा के साथ खास बातचीत में संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि निगेटिव रिव्यूज का फिल्म पर कोई असर नहीं हुआ था क्योंकि आम जनता से फिल्म को बहुत प्यार मिला। इस खास बातचीत के दौरान संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि एक IAS ऑफिसर ने फिल्म को देखकर ऐसा रिव्यू दिया जैसे कि उन्होंने (डायरेक्टर) कोई क्राइम कर दिया हो।
एनमिल देखकर क्या बोले थे एक IAS ऑफिसर
संदीप वांगा ने कहा, “एक IAS ऑफिसर ने इंटरव्यू में कहा कि एनिमल जैसी फिल्में नहीं बननी चाहिए। वो ऐसे बात कर रहे थे जैसे मैंने वो फिल्म बनाकर कोई गुनाह कर दिया हो। उन्होंने कहा, 'एक तरफ हम 12वीं फेल जैसी फिल्म बना रहे हैं, वहीं, दूसरी तरह एनिमल जैसी फिल्म समाज को रिग्रेसिव बना रही है।' अगर आप पर बेवजह कोई हमला करेगा तो आपको गुस्सा आएगा। वो एक IAS अधिकारी हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत से पढ़ाई की होगी और इस मुकाम पर पहुंचे होंगे। यदि आप दिल्ली जाते हैं, किसी संस्थान में दाखिला लेते हैं और अपने जीवन के दो-तीन साल देते हैं तो आप IAS क्रैक कर सकते हैं, लेकिन, मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि ऐसा कोई कोर्स या टीचर नहीं होगा जो आपको फिल्ममेकर या राइटर बना दे।”
एनिमल पर क्यों नहीं पड़ा निगेटिव रिव्यूज का असर?
संदीप वांगा ने कहा कि अगर एक एवरेज फिल्म है और उसे गंदे रिव्यू मिलते हैं, तो फिल्म पर असर पड़ेगा। मुझे लगता है कि निगेटिव रिव्यूज का फिल्म पर असर पड़ता है। लेकिन एनिमल इतनी तेजी से आगे बढ़ी कि उसपर निगेटिव रिव्यूज का असर नहीं पड़ा। एनिमल पर निगेटिव रिव्यूज का असर इसलिए नहीं पड़ा क्योंकि लोग फिल्म देखकर बाहर आए और उन्होंने कहा कि फिल्म शानदान है। लोगों ने फिल्म की जो पब्लिसिटी की वो आग की तरह फैली।
ये भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी 'इंडियन शकीरा'? बिग बॉस का रह चुकी हैं हिस्सा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# एनिमल # बॉबीदेओल # रणबीरकपूर