शादी के बंधन में बंधी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की सना, शेयर की निकाह की खूबसूरत तस्वीरें

शादी के बंधन में बंधी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की सना, शेयर की निकाह की खूबसूरत तस्वीरें

1 month ago | 5 Views

'बिग बॉस ओटीटी 3' से लाइमलाइट में आईं टीवी एक्ट्रेस सना सुल्तान ने निकाह कर लिया है। जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की तस्वीरें शेयर की तब हर कोई दंग रह गया। एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर बताया कि उन्होंने मुस्लिम धर्म की पाक जगह मदीना में निकाह किया है और उनके शौहर का नाम मोहम्मद वाजिद खान है। हालांकि, उन्होंने अपने शौहर का चेहरा नहीं दिखाया।

सफेद रंग का शरारा पहने नजर आईं सना

सामने आईं तस्वीरों में सना पारंपरिक सफेद शरारा पहने नजर आ रही हैं। वह दुल्हन के लिबाज में बेहद सुंदर लग रही हैं। जबसे उन्होंने ये खुशखबरी दी है तब से बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। अरबाज खान की पत्नी शूरा खान, मुनीषा खटवानी, पॉलोमी पोलो दास आदि पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: BB 18: क्या वाकई विवियन के लिए बायस्ड हैं शो के मेकर्स? बाहर आकर शहजादा धामी ने दिया यह जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अरबाज खान     # शूरा खान     # मुनीषा खटवानी    

trending

View More