सना सुल्तान की ड्रेस ही उनके लिए बनी मुसीबत, कैमरे के सामने बार-बार करना पड़ा ठीक, हुईं ट्रोल

सना सुल्तान की ड्रेस ही उनके लिए बनी मुसीबत, कैमरे के सामने बार-बार करना पड़ा ठीक, हुईं ट्रोल

3 months ago | 26 Views

Bigg Boss Ott 3 खत्म होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कंटेस्टेंट फिर से अपने कम में जुट गए है। इसी बीच अब सना सुल्तान का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में सना की ड्रेस ही उनके लिए मुसीबत बन गई है। इंवेंट में सना ऐसी ड्रेस पहन कर पहुंची कि उन्हें बार-बार कैमरे के सामने ही उसे ठीक करना पड़ा। इसी वजह से सना को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

सना की बोल्ड ड्रेस बनी मुसीबत

सना सुल्तान हाल ही में एक इवेंट में पहुंची। इस दौरान उन्होंने स्टिल ग्रे कलर की एक बोल्ड ड्रेस पहनी थी। ये ड्रेस आगे से काफी डीप है और रिवीलिंग है। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सना जब पैपराजी के सामने पोज देने के लिए आती हैं, तब वो अपनी ही ड्रेस के काफी अनकंफर्टेबल नजर आती हैं। तभी वहां पर एक शख्स आता है और वो सना के सामने खड़ा हो जाता है ताकि वो अपनी ड्रेस को ठीक कर सकें। इसके बाद सना अपनी ड्रेस को ऊपर की तरफ  खींच कर उसे ठीक करती हैं। इसके बाद वो पैप्स को पोज देती हैं।

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

सना सुल्तान का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स सना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने सना को इस तरह के कपड़े न पहनने की सलाह है। कई यूजर्स ने लिखा कि जिस ड्रेस में आप सहज महसूस न करें तो उसे पहनने की क्या जरूरत। 

नेजी संग है गहरी दोस्ती

सना सुल्तान बिग बॉस ओटीटी 3 में खूब सुर्खियों में रही हैं। घर में सना का एक तरफ जहां कई लोगों के साथ जमकर विवाद देखने के मिला तो वहीं कई के साथ उनकी दोस्ती भी चर्चा में रही। हाल ही में सना रैपर नैजी के बर्थडे पर उनके घर पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने किया ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ विवाद पर पोस्ट, लिखा- देश का कानून यह है कि…

#     

trending

View More