बेस्ट फ्रेंड नेजी के बर्थडे पर सरप्राइज देने उनके घर पहुंचीं सना सुल्तान और सना मकबूल, पार्टी की इनसाइड फोटोज हुई वायरल

बेस्ट फ्रेंड नेजी के बर्थडे पर सरप्राइज देने उनके घर पहुंचीं सना सुल्तान और सना मकबूल, पार्टी की इनसाइड फोटोज हुई वायरल

4 months ago | 36 Views

Bigg Boss OTT 3 Naezy Celebrate His Birthday With Sana Makbul And Sana Sultan: अनिल कपूर का फेमस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर सना मकबूल और फर्स्ट रनर अप का खिताब नेजी ने अपने नाम किया। शो में सना और नेजी के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली थी। हर कोई उनकी दोस्ती की बात करता नजर आता था। शो में नेजी की सना मकबूल ही नहीं बल्कि सना सुल्तान के साथ भी अच्छी दोस्ती देखने को मिली। ऐसे में कल यानी 10 अगस्त को नेजी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। नेजी के इस खास दिन पर दोनों सना ने मिलकर उन्हें सरप्राइज दिया। नैजी की बर्थडे पार्टी के इनसाइड फोटोज सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों को सना मकबूल और सना सुल्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

नेजी के बर्थडे पर धमाल मचाने पहुंची दोनों सना

सना मकबूल और सना सुल्तान रैपर नेजी के बर्थडे पर उन्हें सरप्राइज देने उनके घर पहुंची। इस दौरान उन्होंने जमकर मस्ती की। नेजी के साथ दोनों ने कभी बैलून के साथ पोज देती नजर आईं तो कभी उनके साथ दिल बनाकर। एक तस्वीर में सना मकबूल नैजी को प्यार से केक खिलाती नजर आ रही हैं। फोटो में नैजी और सना दोनों ही बहुत खुश लग रहे हैं। इन तस्वीरों में तीनों एक साथ बेहद खुश और अच्छे नजर आ रहे हैं। सना मकबूल ने येलो कलर का सलवार सूट पहना हुआ है। वहीं, सना सुल्तान व्हाइट कलर की वनपीस ड्रेस पहनकर पहुंची थीं।

दोनों सना का हुआ पैचअप

'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में सना मकबूल और सना सुल्तान के बीच काफी विवाद देखने को मिला था। दोनों के बीच की कैट फाइट काफी चर्चा में रही। ऐसे में अब शो से बाहर आते ही सना मकबूल और सना सुल्तान का पैचअप हो गया है। दोस्ती होते ही दोनों एक साथ अपने बेस्ट फ्रेंड नेजी को सरप्राइज देने पहुंची थीं। जब दोनों सना नेजी के घर से जा रही थी उस वक्त वहां पर उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी सना को देखते ही कहते नजर आए सबसे आला। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: जब यश जौहर का फिल्म इंडस्ट्री ने किया था 'अपमान', करण जौहर ने बताया- प्रीमियर में बुलाकर घटिया...

#     

trending

View More