बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले से पहले वायरल हुआ सना मकबूल का पुराना वीडियो, इतना बदल गया एक्ट्रेस का लुक
4 months ago | 47 Views
बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर का नाम आज यानी 02 अगस्त को जनता के सामने होगा। बिग बॉस के फिनाले में जो सदस्य पहुंचे हैं उनमें नेजी, सना मकबूल, साई केतन राव और रणवीर का नाम शामिल है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सना मकबूल शो जीतकर बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती हैं। फिनाले से पहले सना मकबूल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि एक्ट्रेस सना मकबूल का लुक कितना बदल गया है।
सना मकबूल का पुराना वीडियो हुआ वायरल
BollywoodShaadis.com ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सना मकबूल का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो रेडिट से लिया गया है। वीडियो एमटीवी के शो मिस टीन डीवा का है। इस वीडियो में सना मकबूल डांस करती नजर आ रही हैं। सना मकबूल इस वीडियो में चोटी बांधे हुए नजर आ रही हैं।
वीडियो पर लोग कर रहे कमेंट्स
सना मकबूल के इस वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस पहले भी उतनी ही खूबसूरत थीं जितना आज हैं। वहीं, कुछ यूजर्स सना मकबूल को ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कॉमप्लेक्स में इतना अंतर? वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा अच्छा स्किन ट्रीटमेंट है। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि कुछ भी सेम नहीं है, नकली सुंदरता।
खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं सना मकबूल
बता दें, सना मकबूल टीवी के कई पॉपुलर शो में काम कर चुकी हैं। वो रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं, बिग बॉस के घर की बात करें तो सना मकबूल और रणवीर शौरी के बीच अक्सर ही तनाव देखने को मिला है। इतना ही नहीं, शो के होस्ट अनिल कपूर अक्सर वीकेंड के वार पर सना मकबूल को रियल रहने की सलाह देते नजर आए हैं। वहीं, घरवालों ने सना मकबूल की दोस्ती को लेकर भी अक्सर ही सवाल उठाए हैं। हालांकि, शो में नेजी के साथ सना मकबूल की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें: सनी देओल की बॉर्डर 2 में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ, फिल्म में निभाएंगे कैसा किरदार?
#