सना मकबूल का अरमान मलिक को करारा जवाब, बॉयफ्रेंड के लिए कहा था- तुमने क्या देखकर शादी का...

सना मकबूल का अरमान मलिक को करारा जवाब, बॉयफ्रेंड के लिए कहा था- तुमने क्या देखकर शादी का...

4 months ago | 28 Views

अरमान मलिक ने सना मकबूल के बॉयफ्रेंड को लेकर जो कहा, उस पर अब बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर ने जवाब दिया है। सना मकबूल ने यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को जवाब देते हुए कहा, "देखो बिग बॉस में जो भी आप बोलते हैं ना वो वहीं छोड़ देना चाहिए। वैसे उन्होंने भी मुझे बहुत सारी चीजें बोली हैं, पर मैं घर से बाहर आने के बाद उन चीजों पर जवाब नहीं दे रही हूं ना?" सना ने अरमान मलिक को घेरते हुए कहा कि बावजूद इसके कि तमाम लोग उनके दो पत्नियां रखने पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन मैं खुशी से कहती हूं कि जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी।

सना मकबूल का अरमान मलिक को जवाब

बिग बॉस ओटीटी 3 में लगातार घेरी जाने के बावजूद विनर बनीं सना मकबूल ने कहा, "मुझसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि अरमान अपनी दोनों पत्नियों में भेदभाव करते हैं। लेकिन मैं हमेशा कहती हूं कि वो तीनों साथ में खुश हैं। तो जब मैं उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट नहीं कर रही हूं तो मुझे लगता है कि उन्हें भी नहीं करना चाहिए।" बता दें कि अरमान मलिक की पत्नियों (कृतिका और पायल मलिक) ने अपने यूट्यूब व्लॉग में सना मकबूल को FAKE और बिग बॉस ओटीटी 3 की FIXED विनर बताया था।

'तुमने क्या देखकर शादी का तय कर किया?'

अरमान मलिक ने भी सना मकबूल को घेरा था और उनकी खुद की फिटनेस को लेकर चल रही बातचीत को सना के बॉयफ्रेंड की तरफ घुमा दिया था। अरमान मलिक ने श्रीकांत बरेड्डी का नाम लिए बगैर कहा, "जो लोग मेरी बॉडी शेमिंग कर रहे थे, मुझे थुलथुला बोल रहे थे, तो भाई जब मैं बाहर आता हूं तो देखता हूं भाई उनके बॉयफ्रेंड... ठीक है भाई। मैंने तो शादी वादी कर ली जो भी है। तुमने क्या देखकर भाई शादी करने का डिसाइड कर लिया।" बता दें कि सना के बॉयफ्रेंड का रंग दबा हुआ है और इस बात को लेकर वो सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल हो चुके हैं।

चर्चा में रहा था बिग बॉस का थप्पड़ कांड

बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही सना मकबूल को उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत उनका इंतजार करते मिले थे। बात करें अरमान मलिक की तो उन्हें इस सीजन का सबसे हाइलाइटेड कंटेस्टेंट माना गया। बिग बॉस ओटीटी 3 में कदम रखने से लेकर एविक्शन तक अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां चर्चा में बनी रही थीं। अरमान मलिक और विशाल पांडे का झगड़ा इस सीजन की हाइलाइट रहा जिसमें लव कटारिया का भी पूरा-पूरा इनवॉल्वमेंट था। जहां एक तरफ लव इस मसले से साफ बच निकले वहीं विशाल पांडे को अरमान का थप्पड़ खाना पड़ा।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss में कैमरे के सामने रणवीर शौरी ने किया था गंदा काम? एक्टर ने कहा- तेरी याद आ रही थी इसलिए मैंने...

#     

trending

View More